Video: सिसवा के मदनपुरा गौ सदन में गाय की मौत, पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबडेवाल ने गौशाला का लिया जायजा, गायों को खिलाया गुड़
महराजगंज जिले के सिसवा विधानसभा क्षेत्र के मदनपुरा गौ सदन में गाय की मौत पर पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिंबडेवाल ने गहरी चिंता जताई। शनिवार को पूर्व मंत्री खुद गौ सदन पहुंचे और गायों की स्थिति जानने के साथ गायों के लिये गुड़ दान किया।