डीएम ने कान्हा गोशाला चिउरहा का निरीक्षण किया, गोवंश की देखभाल में लापरवाही ना बरतने के निर्देश

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने मंगलवार को कान्हा गोशाला चिउरहा का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पशुओं की संख्या, चारे, वैक्सीनेशन और स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी ली। गोशाला में 106 गोवंश होने की पुष्टि हुई, जबकि हरे चारे की कमी पर वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

महराजगंज: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने आज कान्हा गोशाला चिउरहा का निरीक्षण कर गोवंशों की देखभाल एवं व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले गोशाला में मौजूद पशुओं की वास्तविक संख्या के बारे में जानकारी ली। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने बताया कि गोशाला में कुल 106 गोवंश मौजूद हैं, जिनमें 77 नंदी तथा 29 गाय शामिल हैं।

डीएम ने चारे और आहार की उपलब्धता का विस्तृत ब्योरा भी लिया। अधिकारियों ने बताया कि गोशाला में 80 कुंतल भूसा, 20 कुंतल चूनी, 12 कुंतल चोकर, 1.5 कुंतल गुड़, 8 कुंतल कपिला पशु आहार और 40 किलो नमक उपलब्ध है। हरे चारे की कमी पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि जई की बोआई की जा चुकी है, जिससे एक सप्ताह के भीतर हरा चारा उपलब्ध हो जाएगा। तबतक अन्य स्रोतों से हरा चारा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

बड़ी ख़बर: सोनबरसा ग्राम पंचायत में बड़े भ्रष्टाचार का पर्दाफाश, सचिव सस्पेंड; प्रधान के अधिकार छीने

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोवंश के लिए खुले बाड़े की व्यवस्था विकसित करने का निर्देश भी दिया और इसके लिए उपयुक्त भूमि तुरंत चिन्हित करने को कहा। उन्होंने कहा कि गोवंश के लिए स्वच्छ और खुला वातावरण बेहद आवश्यक है।

जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से टीकाकरण की स्थिति पूछी। सीवीओ ने बताया कि सभी गोवंशों का वैक्सीनेशन पूरा कर लिया गया है। डीएम ने निर्देश दिया कि समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया जाए और बीमार पशुओं के लिए विशेष निगरानी रखी जाए।

सर्दी बढ़ने को देखते हुए डीएम ने गोवंश को ठंड से बचाने के लिए समय रहते सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोवंश संरक्षण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Maharajaganj Police Transfer: 7 उपनिरीक्षकों समेत 24 पुलिस कर्मियों का तबादला, विजय द्विवेदी भेजे गए जनसुनवाई में

निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी ने स्वयं गोवंश को गुड़–चना खिलाया और सफाई व्यवस्था की भी समीक्षा की।
इस अवसर पर सीवीओ डॉ. हौसला प्रसाद, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, ईओ आलोक कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 2 December 2025, 8:51 PM IST