Video: लक्ष्मीपुर कोट-कम्हरिया गौसदन का हाल, ग्राउंड जीरो से देखिये जमीनी हकीकत किस तरह 208 गौवंश हो रहा संरक्षण?

इस गौसंरक्षण केंद्र पर पड़ताल में मौके पर साफ-सफाई करते सफाईकर्मियों को पाया गया।उन्होंने बताया की सफाई के लिए रोस्टर लगी है।जिसमे परिसर में साफ़ -सफाई किया जा रहा। केंद्र में मौके पर पशुओ के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा पाया गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 27 September 2025, 7:30 PM IST
google-preferred

Maharajganj: लक्ष्मीपुर ब्लॉक के वृहद गोसदन केंद्र पर डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने ग्राउंड जीरो से पड़ताल किया जिसमे कई चौकाने वाले तथ्य सामने आये। ब्लॉक के कोट कमहरिया गाँव मे जंगल से सटे बने वृहद गोसदन केंद्र में कुल 208 गाय मौके पर पाए गए,जिसमे एक गाय बीमार पाई गई। कर्मचारियों ने बताया कि उसका इलाज चल रहा है। बाकी सभी गौवंश स्वस्थ्य है।मौके पर पड़ताल में गौवंश का समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करना नहीं पाया गया। कर्मचरियों ने बताया कि पशु चिकित्साधिकारी नियमित स्वास्थ्य परीक्षण को नहीं आते।बुलाने पर ही कभी -कभी आते है।

गोसदन के देखभाल में तैनात कर्मचारी मो बसीर, रामवृक्ष बगेदन, रामधनी, शाहिद आदि ने बताया कि वो प्रतिदिन गौवंश के साफ़ सफाई का ख्याल रखते है। समय पर गौवंशों को संतुलित आहार उपलब्ध कराया जाता है।

मौके पर सफाई करते मिले कर्मी

इस गौसंरक्षण केंद्र पर पड़ताल में मौके पर साफ-सफाई करते सफाईकर्मियों को पाया गया।उन्होंने बताया की सफाई के लिए रोस्टर लगी है।जिसमे परिसर में साफ़ -सफाई किया जा रहा। केंद्र में मौके पर पशुओ के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा पाया गया।

टूटे टिनशेड पर प्रधान प्रतिनिधि का बयान

पशुओ के लिए बने टिनशेड कई जगह टूटे पाए गए जिसपर प्रधान प्रतिनिधि कमलेश ने बताया कि जंगल के किनारे होने से बंदर सीमेंट के शेड को कहीं कहीं तोड़ दिये है।इसके पूरा चेंज कराना पड़ेगा जो ग्राम पंचायत से संभव नहीं है। इसके लिए अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि गौवंश के चारे के लिए भूसा, चोकर, पशु आहार, साइलेज दिया जाता है जो पर्याप्त मात्रा में अभी उपलब्ध है।

क्या बोले खंड विकास अधिकारी

मामले में BDO मृत्युंजय कुमार ने बताया कि गौसदन का मेरे द्वारा बराबर निरीक्षण किया जाता है। कल भी मौके पर पशु चिकित्साधिकारी के साथ गए थे। मौके पर गिनती में कुल 208 गौवंश पाए गए, जिसमे एक गौवंश बीमार था। जिसे तत्काल उचित इलाज कराया गया। गौसदन को और सुदृढ़ बनाने के लिए कर्मचरियों को निर्देशित किया गया है।

 

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 27 September 2025, 7:30 PM IST