

चंदौली के धपरी गांव में खुदाई के दौरान शिवलिंग मिलने से गांव में श्रद्धा और भक्ति का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं, वहीं प्रशासन भी मौके पर सतर्क है।
Chandauli: अलीनगर थाना क्षेत्र के धपरी गांव में शनिवार शाम एक जमीन की खुदाई के दौरान शिवलिंग मिलने से गांव का माहौल भक्तिमय हो गया। शिवलिंग मिलने की सूचना तेजी से फैल गई, जिसके बाद आसपास के गांवों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे। लोग इसे झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैजनाथ ज्योतिर्लिंग का प्रतिरूप मानकर पूजा-अर्चना करने लगे।
स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क हो गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील के एसडीएम और सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और विवाद से बचने के लिए शिवलिंग को पास ही स्थित एक मंदिर में स्थापित करवा दिया।
सावन के तीसरे सोमवार की सुबह गांव की महिलाएं पूजा के लिए मंदिर पहुंचीं और बाद में शिवलिंग को फिर खुदाई स्थल पर स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी। भजन-कीर्तन और 'हर हर महादेव' के जयकारों से पूरा वातावरण शिवमय हो गया। भक्तों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है।