

एआरटीओ (ARTO) कार्यालय के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बसों को खड़ा कर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन चवन ऋषि मोटर यूनियन के बैनर तले किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बस मालिक और चालक शामिल हुए।
मैनपुरी में निजी बस संचालकों ने मैनपुरी के एआरटीओ (ARTO) कार्यालय के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बसों को खड़ा कर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन चवन ऋषि मोटर यूनियन के बैनर तले किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बस मालिक और चालक शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे पिछले 8 महीनों से लगातार समस्याओं का सामना कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन और परिवहन विभाग उनकी शिकायतों को अनदेखा कर रहा है। बस मालिक रजनेश कुमार ने बताया कि मैनपुरी-कुसमरा मार्ग एक प्राइवेट रोड है, जिस पर लगभग 35 से 40 बसें रोजाना चलती हैं। प्रत्येक बस का 7314 रुपये प्रति माह टैक्स भी नियमित रूप से सरकार को जमा किया जाता है। इसके बावजूद इस मार्ग पर अनधिकृत तीन पहिया वाहन (ऑटो) मनमाने ढंग से चल रहे हैं और सवारियां उठा ले जाते हैं, जिससे बसों की कमाई ठप हो गई है। प्रदर्शन के दौरान बस संचालकों ने प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए।