

भगीरथपुर रेलवे स्टेशन तक अधूरी सड़क ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इसे लेकर नाराज ग्रामीणों ने अनशन किया, जिसे रेलवे के आश्वासन पर स्थगित किया गया।
Maharajganj: गोरखपुर-नौतनवा रेल खंड पर स्थित भगीरथपुर रेलवे स्टेशन तक बनाई जा रही 1200 मीटर लंबी सड़क अधूरी छोड़ दी गई है। अंतिम 150 मीटर सड़क न बनने के कारण यह मार्ग मुख्य पक्की सड़क से नहीं जुड़ पाया, जिससे यह जनता के लिए फिलहाल किसी काम की नहीं रह गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इससे नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और किसान नेता एवं अधिवक्ता नागेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में क्रमिक अनशन की शुरुआत की गई।
इस दौरान, स्थानीय निवासी प्रेम सागर यादव ने इस विषय को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि जब तक यह सड़क भगीरथपुर-चैनपुर मुख्य मार्ग से नहीं जुड़ती तब तक इसका कोई व्यावहारिक लाभ नहीं है और यह विकास केवल कागज़ी रह जाएगा। रेलवे द्वारा स्टेशन क्षेत्र के दोनों छोर पर बैरीकेडिंग कर दी गई है, जिससे यात्रियों के लिए टिकट घर तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया है। रेलवे ने पहले ढाला संख्या 28C से सड़क को जोड़ने का आश्वासन दिया था लेकिन वह कार्य भी अधूरा ही छोड़ दिया गया।