

बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में ढाबे पर हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दो गांवों के लोगों के बीच झड़प में एक युवक की मौत हो गई और कई घायल हो गए। मृतक के परिजनों ने सड़क पर जाम लगाया। वीडियो में समझे पूरा मामला
Bijnor: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के हल्दौर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। बता दें कि घटना कड़ा वाजिदपुर और खतापुर गांव के कुछ लोगों के बीच हुई, जो हल्दौर क्षेत्र के एक ढाबे पर किसी बात को लेकर नोकझोंक में उलझ गए। धीरे-धीरे मामला बढ़ता गया और देखते ही देखते लाठी-डंडे व धारदार हथियारों से हमला हो गया।
इस संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन उसके परिजनों ने शव के साथ सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर हजारों की भीड़ जमा हो गई, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और भीड़ को शांत कराने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वीडियो में समझे पूरा मामला....
बिजनौर में भीषण हादसा: लिक्विड CO₂ से भरा टैंकर नदी में गिरा, जानें फिर क्या हुआ