

बिजनौर के अफजलगढ़ क्षेत्र में एक लिक्विड कार्बन डाइऑक्साइड से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर नचना नदी में गिर गया। हादसे में चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी है।
नचना नदी में समा गया टैंकर
Bijnor: यूपी के बिजनौर जनपद में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी है, जिसने आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। बता दें कि अफजलगढ़ क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें लिक्विड कार्बन डाइऑक्साइड से भरा एक भारी टैंकर अनियंत्रित होकर पुलिया तोड़ते हुए नचना नदी में जा गिरा। बता दें कि दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह हादसा थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के मेघपुर मोड़ के पास देर रात करीब 2:30 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंकर काफी तेज रफ्तार में था और मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा। पुलिया कमजोर होने के कारण टैंकर उसे तोड़ता हुआ सीधे नदी में जा समाया।
बिजनौर की मिसाल: पचास सालों से मुस्लिम परिवार बना रहा रावण का पुतला, अब पोते ने संभाली विरासत
हादसे में टैंकर चालक सतपाल (35 वर्ष) पुत्र रामपाल और परिचालक रोबिन (32 वर्ष) पुत्र इंद्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद के टांडा क्षेत्र स्थित पीपली नायक गांव के निवासी थे।
बिजनौर में दर्दनाक हादसा
बिजनौर के अफजलगढ़ क्षेत्र में लिक्विड CO₂ से भरा टैंकर नचना नदी में गिर गया। हादसे में चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।#BijnorAccident #TankCrash #RoadAccident pic.twitter.com/tYlUX9cspw
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 5, 2025
हादसे की सूचना मिलते ही थाना अफजलगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। दुर्घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने जेसीबी और क्रेन की मदद से टैंकर को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की। रात में ही दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिजनौर जिला अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस के शुरुआती जांच के अनुसार, हादसे के वक्त वाहन परिचालक रोबिन ही टैंकर चला रहा था। तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोने की वजह से यह हादसा हुआ।
थाना प्रभारी ने बताया, "दुर्घटना में दो लोगों की दुखद मौत हुई है। वाहन को नचना नदी से निकालने के लिए क्रेन मंगाई गई है। शुरुआती जांच से लगता है कि वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया को तोड़ते हुए नदी में गिरा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।"
शर्मानाक! बिजनौर में 50 साल वृद्ध महिला के साथ हैवानियत, जंगल ले जाकर किया ये हाल
इस घटना के बाद आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मोड़ काफी खतरनाक है और पूर्व में भी यहां हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पुलिया को मजबूत किया जाए और इस मोड़ पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं।