

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ को बड़ी सफलता मिली है। सिकंदराबाद में मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात चैन स्नैचर्स को गिरफ्तार किया गया। एक आरोपी को गोली लगने के बाद पकड़ा गया, जबकि दूसरा घेराबंदी में दबोचा गया।
Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। सिकंदराबाद के जेवर अड्डा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस की बाइक सवार चैन स्नैचर्स से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान शिवम नामक आरोपी को पुलिस की गोली लग गई और वह घायल होकर मौके पर ही पकड़ा गया। वहीं उसका साथी रोहित, जो भागने की कोशिश कर रहा था, को भी बाद में घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार, यह चैन स्नैचिंग गैंग दो दिन पहले ही कपिल गुप्ता नामक व्यापारी से सोने की चैन लूटकर फरार हो गया था। वारदात के बाद से ही पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुटी थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने जेवर अड्डा इलाके में नाका चेकिंग लगाई थी, जहां यह मुठभेड़ हुई।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि 'ऑपरेशन लंगड़ा' का मकसद अपराधियों में डर पैदा करना और अपराध पर नियंत्रण पाना है। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी कर रही है।
इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि क्षेत्र में चैन स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर अब अंकुश लगेगा।