ऊर्जा संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम: राष्ट्रपति ने दिए पुरस्कार, प्रदूषण कम करने पर बोले ऊर्जा सचिव पंकज अग्रवाल

दिल्ली के विज्ञान भवन में आज राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2025 का भव्य आयोजन किया गया। ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति शामिल हुई वहीं इस कार्यक्रम में डाइनामाइट न्यूज संवाददाता ने बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए ऊर्जा सचिव पंकज अग्रवाल से की बात देखें वीडियो

Updated : 14 December 2025, 5:45 PM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली के विज्ञान भवन में आज राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2025 का भव्य आयोजन किया गया। ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति शामिल हुई। कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्योगों, संस्थानों और व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर ऊर्जा बचत और सतत विकास के महत्व पर जोर दिया। इस मौके पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में ऊर्जा दक्षता, नवीकरणीय ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया गया।

 

 

वहीं इस कार्यक्रम में डाइनामाइट न्यूज संवाददाता ने बढ़ते  प्रदूषण को कम करने के लिए ऊर्जा सचिव पंकज अग्रवाल से की बात।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 14 December 2025, 5:45 PM IST