

मैनपुरी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। करहल विधायक तेज प्रताप यादव ने पूजा कर शोभायात्रा में भाग लिया और बीजेपी पर वोट कटौती को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने डिंपल यादव के संसद में उठाए गए मुद्दे का समर्थन किया।
Mainpuri: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मैनपुरी में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े। शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं, रासलीला, कंस वध और गीता उपदेश की जीवंत झांकियों ने सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर करहल विधायक तेज प्रताप यादव ने भी भाग लिया। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान श्रीकृष्ण की आराधना की, तत्पश्चात शोभायात्रा में सम्मिलित होकर लोगों का अभिवादन किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी दिखावे की राजनीति करती है और चुनावों में वोट कटौती के जरिए लोकतंत्र को कमजोर कर रही है। डिंपल यादव द्वारा संसद में उठाए गए वोट कटौती के मुद्दे का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि सबूत चुनाव आयोग को सौंपे जा चुके हैं और सुप्रीम कोर्ट से न्याय की उम्मीद है। शोभायात्रा में सभी वर्गों की भागीदारी ने सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक विरासत को सशक्त किया।