Janmashtami 2025: जानिये कृष्ण की भक्ति-परीक्षा, जब भगवान ने दो भक्तों की आस्था और धैर्य को परखा
आज देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन के साथ दो भक्तों की परीक्षा ली,एक धनाढ्य सेठ और दूसरा निर्धन, परंतु निष्ठावान भक्त। एक को अहंकार से और दूसरे को भक्ति से परखा गया। कथा दर्शाती है कि सच्ची भक्ति धन से नहीं, बल्कि समर्पण और निस्वार्थता से जन्म लेती है। यह प्रेरक प्रसंग बताता है कि ईश्वर भक्ति की गहराई को मापते हैं, न कि साधनों को।