मथुरा SSP का बड़ा एक्शन: वृंदावन थाना प्रभारी पर गिरी गाज, सात इंस्पेक्टर्स के तबादले, जानें क्यों लिया इतना बड़ा फैसला

जन्माष्टमी पर वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में हुई अव्यवस्था पर एसएसपी श्लोक कुमार ने कड़ा कदम उठाते हुए थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। सात निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। वहीं श्रद्धालुओं का सामान चुराने वाले गिरोह का भी खुलासा हुआ है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 19 August 2025, 12:48 PM IST
google-preferred

Mathura: जन्माष्टमी पर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में भारी भीड़ के दौरान अव्यवस्था और सुरक्षा में चूक को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने सोमवार शाम को सात निरीक्षकों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इस कार्रवाई में वृंदावन थाना प्रभारी प्रशांत कपिल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। माना जा रहा है कि यह कदम श्रीबांकेबिहारी मंदिर में भीड़ प्रबंधन की विफलता और अव्यवस्था को लेकर उठाया गया है।

बांकेबिहारी मंदिर में अव्यवस्था बनी कारण

हर साल जन्माष्टमी पर लाखों श्रद्धालु वृंदावन के प्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। इस बार भी मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में भीड़ का भारी दबाव देखा गया, लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन की तैयारियां नाकाफी साबित हुई। मंदिर के बाहर अव्यवस्था और सुरक्षा की कमियों को लेकर श्रद्धालुओं में नाराजगी थी। इसी के मद्देनज़र एसएसपी ने वृंदावन थाना प्रभारी प्रशांत कपिल को लाइन हाजिर करते हुए बड़ी कार्रवाई की है।

तबादले की सूची

  1. जमुनापार थाना प्रभारी अजय किशोर को थाना मगोर्रा स्थानांतरित किया गया।
  2. विदेश त्यागी को पुलिस लाइन से जमुनापार थाना प्रभारी बनाए गए।
  3. प्रवीण कुमार को मगोर्रा थाना प्रभारी को थाना पर्यटन की जिम्मेदारी दी गई।
  4. संजय पांडेय को पर्यटन थाने के प्रभारी निरीक्षक को थाना वृंदावन भेजा गया।
  5. अजीत सिंह को मगोर्रा थाना के अपराध निरीक्षक को लोक शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी बनाया गया।
  6. नरेंद्र पाल सिंह अब अब पुलिस सम्मन सेल के प्रभारी होंगे।

चोरी करने वाले तीन अपराधी दबोचे

वहीं, दूसरी ओर वृंदावन पुलिस ने परमहंस आश्रम के पास अटल्ला चुंगी क्षेत्र से एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग भीड़-भाड़ वाले इलाकों में श्रद्धालुओं के मोबाइल, पर्स और नकदी चुराते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महीमा देवी, फहीम और पुष्पेंद्र के रूप में हुई है।

पुलिस की एक बड़ी सफलता

इनके पास से चार मोबाइल, 780 रुपये कैश और एक चाकू बरामद किया गया है। बांकेबिहारी पुलिस चौकी प्रभारी शिवकुमार शर्मा की टीम ने इन तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ये आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर श्रद्धालुओं का कीमती सामान चुराने में माहिर थे।

Location : 
  • Vrindavan

Published : 
  • 19 August 2025, 12:48 PM IST

Advertisement
Advertisement