

उत्तराखंड के हरिद्वार में शनिवार शाम जींद सीआईए स्टाफ के सब- इंस्पेक्टर को गोली मार गंभीर रूप से घायल करने के आरोपी जींद निवासी सुनील कपूर ने रविवार को देहरादून में खुद को गोली मर आत्महत्या कर ली।
हरियाणा में दरोगा पर गोली मारने वाले आरोपी ने की सूसाइड
Haridwar: हरिद्वार बस अड्डे पर पुलिसकर्मी पर गोली चलाने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। आरोपी ने रविवार को देहरादून में आत्महत्या कर ली। इस घटना से पुलिस और आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
आरोपी की पहचान हरियाणा के जींद निवासी 28 वर्षीय सुनील कपूर के रूप में हुई है। शनिवार को हरिद्वार बस अड्डे पर हरियाणा पुलिस के एक दरोगा को गोली लगने की वारदात में सुनील का नाम सामने आया था। गोली मारने की इस सनसनीखेज खबर को डायनामाइट न्यूज ने सबसे पहले प्रकाशित किया था।
दरोगा पर फायरिंग करने के आरोपी ने की सुसाइड
रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी देहरादून के लक्ष्मण चौक स्थित एक वकील के घर में छिपा हुआ है। इस पर हरिद्वार, हरियाणा और देहरादून पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश दी। जैसे ही पुलिसकर्मी दरवाजे तक पहुंचे, आरोपी ने खिड़की से उन्हें देख लिया। खुद को घिरा देख उसने अचानक अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को उम्मीद थी कि आरोपी की गिरफ्तारी से वारदात के पीछे के कारणों और उसके नेटवर्क का खुलासा होगा। लेकिन आत्महत्या के चलते जांच एक अहम मोड़ पर पहुंच गई है। फिलहाल देहरादून पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुनील कपूर के आपराधिक कनेक्शन और पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जाएगा कि वह देहरादून क्यों और किसके पास छिपा हुआ था। वहीं हरियाणा पुलिस के घायल दरोगा का इलाज हरिद्वार में चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
हरिद्वार में बिजली चोरी का ऐसा हुआ भंडाफोड़, ग्राम प्रधान समेत 26 लोग गिरफ्तार
घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह घटना एक बार फिर से अपराधियों के बेखौफ रवैये और हथियारों की आसान उपलब्धता पर सवाल खड़े करती है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और आरोपी के संपर्कों की कड़ी से कड़ी जोड़कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार में ढोंगी बाबाओं का पर्दाफाश, ऑपरेशन कालनेमि में दो ढोंगी बाबा गिरफ्तार
बता दें कि शनिवार को हरियाणा के जींद जिले से बदमाश को पकड़ने हरिद्वार आई पुलिस टीम के एक दरोगा को आरोपी ने गोली मार दी थी। गोली दरोगा के पेट और कोहनी में लगी जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गया। घायल दरोगा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स रेफर कर दिया गया है।