

हरिद्वार जिले में विजिलेंस की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी करने वालों पर नकेल कसी। विजिलेंस की टीम ने सराय और जमालपुर में छापेमारी अभियान चलाकर ग्राम प्रधान समेत 26 लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
Haridwar: हरिद्वार जिले में विजिलेंस की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी करने वालों पर नकेल कसी। टीम ने विद्युत वितरण उपखंड जगजीतपुर क्षेत्र के ग्राम सराय और जमालपुर में छापेमारी अभियान चलाकर ग्राम प्रधान समेत 26 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा। पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
उपखंड अधिकारी (एसडीओ) जगजीतपुर, रूपेश कुमार ने बताया कि विजिलेंस की विशेष टीम ने गांव सराय और जमालपुर में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान ग्राम प्रधान मनीष समिति सहित कुल 26 लोगों के घरों और प्रतिष्ठानों में बिजली चोरी पकड़ी गई।
बिजली चोरी में लिप्त पाए गए लोगों में रवि पुत्र जयपाल, मनीष, जगपाल, मांगेराम पुत्र लाल सिंह, राजेश पुत्र बेदी, ज्ञान सिंह पुत्र हरिश्चंद्र, श्रवण कुमार पुत्र राज, विजयपाल पुत्र मंगतराम, काशीराम पुत्र बच्चा, दीपक चंद पुत्र पल्ला, काका पुत्र रामनाथ, ओमप्रकाश पुत्र कुशाल सिंह, मोहन कुमार पुत्र राजेंद्र, सतीश पुत्र हरिनंदन सिंह, जगपाल सिंह पुत्र मंगतराम, जगपाल पुत्र हरिनंदन, आशीष दास पुत्र मधुसूदन, सीमा पत्नी जितेंद्र, संदीप कुमार पुत्र नाथीराम, रिंकू पुत्र सोमनाथ, अजय पुत्र धर्मेंद्र, अतर सिंह पुत्र चमन, राजू पुत्र अतर सिंह, तिलक राम पुत्र मूलर, वेदपाल पुत्र हरिश्चंद्र और प्रवेश पुत्र जसमत शामिल रहे।
महायोजना 2041 और बस अड्डे के स्थानांतरण पर व्यापारियों का गुस्सा, हरिद्वार में जोरदार विरोध प्रदर्शन
कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता धनंजय कुमार, रोबिन सिंह, विकास कुमार, अनिल सिंह, अवर अभियंता वरुण पवार, प्रीति जिंटा, सपना, अनीता, निरीक्षक मारुति सरिता शाह और उपनिरीक्षक संदीप त्यागी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। टीम ने गांव में कई जगह बिजली चोरी की तकनीकें उजागर कीं और मौके पर ही लाइनों को दुरुस्त कराया।
Road Accident: हरिद्वार में तेज रफ्तार का कहर: सब्जी विक्रेता को कार ने रौंदा, चालक गिरफ्तार
विभागीय अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी है कि बिजली चोरी करने वालों पर अब किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। आने वाले समय में भी इसी तरह अचानक छापेमारी अभियान चलाकर चोरी पकड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बिजली विभाग का कहना है कि चोरी के कारण सरकार को करोड़ों का नुकसान होता है, जिससे आम उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार पड़ता है। ऐसे में विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे चोरी छोड़कर नियमित बिल जमा करें, अन्यथा कानूनन कार्रवाई के लिए तैयार रहें।