Uttarakhand News: नैनीताल में बाबा के भेष में युवक, पुलिस ने लिया ये एक्शन

नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में बाबा के भेष में घूम रहा युवक राहगीरों पर उल्टे सीधे कमेंट करते हुए पकड़ा गया। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कार्रवाई की और सख्त चेतावनी के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Nainital: नैनीताल के तल्लीताल इलाके में रविवार को उस समय हलचल मच गई, जब बाबा के वेश में घूम रहा एक बुजुर्ग राहगीरों पर गंदे कमेंट करने लगा। लोग उसके व्यवहार से परेशान होकर बार-बार नजरें बचाते हुए आगे बढ़ रहे थे, लेकिन जैसे ही उसने कई लोगों पर लगातार गलत बातें कहना शुरू किया, वहां मौजूद कुछ लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दे दी।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुआ। पुलिस उसे पकड़कर सीधे चौकी ले आई, जहां उससे उसके नाम और पते के बारे में पूछा गया, लेकिन उसने हर सवाल पर चुप्पी साध ली।

नैनीताल में ठंड बढ़ते ही प्रशासन सतर्क, बेघर और असहायों के लिए राहत इंतजाम तेज

चौकी से जब उसे थाने लाया गया, तब जाकर उसने अपनी पहचान बताई। तल्लीताल थाना प्रभारी मनोज नयाल ने बताया कि वह व्यक्ति तल्लीताल का ही रहने वाला चंद्रगिरी है और बाबा के कपड़े पहनकर लोगों को परेशान कर रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की और बताया कि सार्वजनिक जगह पर लोगों को परेशान करना कानून के खिलाफ है।

Nainital: 110 करोड़ की सीवेज योजना में घोटाला, ठेकेदार के गड़बड़ी से मॉलरोड पर फिर से ओवरफ्लो

इसके बाद पुलिस ने उसे कड़ी चेतावनी देकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस टीम ने इलाके के लोगों से भी कहा कि ऐसी हरकत दिखे तो तुरंत जानकारी दें, ताकि माहौल खराब न हो।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 23 November 2025, 4:29 AM IST