Haridwar से गंगाजल लेकर सैफई रवाना हुईं सुमन देवी, अखिलेश यादव के लिए मांगी ये दुआ

समाजवादी पार्टी की सक्रिय महिला नेता सुमन देवी हरिद्वार से सैफई तक गंगाजल लेकर रवाना हुईं। वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव द्वारा बनाए जा रहे शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगी।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 12 July 2025, 3:45 PM IST
google-preferred

Haridwar: समाजवादी पार्टी की सक्रिय महिला नेता सुमन देवी ने समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल गुर्जर व मुन्नू कुमार के नेतृत्व में हरिद्वार से गंगाजल लेकर सैफई, इटावा तक की आस्था यात्रा का शुभारंभ किया।

जानकारी के अनुसार इस अवसर पर हरिद्वार के जिला कार्यालय में भव्य विदाई समारोह आयोजित हुआ जिसमें समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष यादव, जिला अध्यक्ष साजिद अंसारी, पवन उपाध्याय, दीक्षांत शर्मा, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नासिर राव, इसरार अहमद, प्रिंस यादव, ऊंद्यालय यादव, कामेश्वर सिंह यादव, शिबू कश्यप समेत कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सुमन देवी ने कहा कि वह हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर सैफई पहुंचेंगी और वहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव द्वारा बनाए जा रहे शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगी।

साथ ही वह समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत नेताजी मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल पर भी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी।

Sonbhadra News: किशोर का गांव में शव पहुंचते ही मचा कोहराम, ऐसे हुई थी दर्दनाक मौत

उन्होंने बताया कि वह इस पवित्र यात्रा के माध्यम से माननीय अखिलेश यादव के 2027 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने की कामना करेंगी और शिव जी से आशीर्वाद मांगेंगी।

इस अवसर पर लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव और युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष यादव ने संयुक्त बयान जारी करते हुए सुमन देवी, महिपाल गुर्जर व मुन्नू कुमार के इस कदम को आस्था व साहस का प्रतीक बताया।

सावन में शिवलिंग पर चढ़ाएं ये 3 विशेष तेल, महादेव की कृपा से शनि दोष और शत्रु बाधा से मिलेगा छुटकारा, पढ़ें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि युवाओं को इस तरह की पहल से प्रेरणा लेकर पार्टी की मजबूती के लिए काम करना चाहिए।

Haridwar Crime News: कोल्ड ड्रिंक की अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी, हुआ ये खुलासा

समारोह में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने सुमन देवी व उनके साथियों का उत्साहवर्धन किया और सफल यात्रा की कामना की। उन्होंने इसे पार्टी की एकजुटता और संस्कारों से जुड़ाव का प्रतीक बताया। समाजवादी परिवार के कार्यकर्ताओं में इस यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखा गया।

Location : 

Published :