Haridwar Crime News: कोल्ड ड्रिंक की अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी, हुआ ये खुलासा

हरिद्वार के सिड़कुल में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने नकली कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस कार्रवाई से सिड़कुल में चल रही नकली फैक्ट्रियों में हड़कंप मच गया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 11 July 2025, 2:39 PM IST
google-preferred

Haridwar: कांवड़ यात्रा शुरु हो गई है। श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के सफल आयोजन और लाखों श्रद्धालुओं की सेहत को सुरक्षित रखने के लिए हरिद्वार प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में संचालित एक अवैध कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री पर छापा मारा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह फैक्ट्री बिना वैध फूड लाइसेंस के लंबे समय से कोल्ड ड्रिंक का उत्पादन कर रही थी। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन और सिडकुल थाना पुलिस के उपनिरीक्षक महिपाल सिंह भी शामिल रहे।

टीम ने योजनाबद्ध तरीके से फैक्ट्री पर छापेमारी की और मौके से करीब 50 किलो कार्बोनेट वाटर, 25 किलो चीनी तथा कोल्ड ड्रिंक की बोतलों पर चिपकाए जाने वाले नकली लेबल बरामद किए।

Haridwar Kanwar Yatra: हरिद्वार में कार ने कांवड़ को मारी टक्टर, कांवड़ियों ने मचाया तांडव

जानकारी के अनुसार जांच के दौरान यह भी सामने आया कि फैक्ट्री में किसी भी प्रकार के स्वच्छता मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था। जगह-जगह गंदगी और अव्यवस्था पाई गई जिससे यह साफ हो गया कि यह फैक्ट्री लोगों की सेहत के साथ गंभीर खिलवाड़ कर रही थी।

Haridwar News: डीजे संचालकों पर उत्तराखंड और यूपी पुलिस सख्त, लिया ये एक्शन

कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने फैक्ट्री संचालक से वैध फूड लाइसेंस और उत्पादन की अनुमति से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा, लेकिन वह कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा सका। मौके पर मौजूद कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई और तमाम जब्त सामग्रियों को सील कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

सावन से पहले मंदिरों पर पूरी हुई तैयारी, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शिव भक्त करेंगे बाबा का जलाभिषेक

प्रशासन का कहना है कि कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं और ऐसे में नकली या मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिले में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और भविष्य में भी इस तरह की छापेमारी लगातार जारी रहेगी। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध खाद्य सामग्री की जानकारी तुरंत खाद्य सुरक्षा विभाग को दें ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

Location : 

Published :