सावन से पहले मंदिरों पर पूरी हुई तैयारी, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शिव भक्त करेंगे बाबा का जलाभिषेक

11 जुलाई से सावन की शुरुआत हो रही है और इसको लेकर मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गई है। हरदोई जनपद से 15 किलोमीटर दूर शिव संकट हरण महादेव मंदिर पर सावन की तैयारी पूरी कर ली गई है

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 10 July 2025, 9:45 PM IST
google-preferred

हरदोई: 11 जुलाई से सावन की शुरुआत हो रही है और इसको लेकर मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गई है। हरदोई जनपद से 15 किलोमीटर दूर शिव संकट हरण महादेव मंदिर पर सावन की तैयारी पूरी कर ली गई है मंदिर परिसर पूरी तरीके से सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है और वेरी कटिंग के साथ पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी मंदिर परिसर पर रहेगी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, 15 किलोमीटर दूर शिव संकट हरण महादेव मंदिर पर सावन की तैयारी पूरी कर ली गई है।

बाराबंकी में मजीठा धाम में नाग देवता के भक्तों का उमड़ा हुजूम, हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना

हजारों की संख्या में लोग यहां दर्शन

जानकारी के मुताबिक,  हरदोई जिले में संकट हरण सकाहा शिव मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है। हजारों की संख्या में लोग यहां दर्शन करने आते हैं। इस पौराणिक मंदिर के शिवलिंग की खासियत यह है कि दिन में तीन बार शिवलिंग अपना रंग बदलता है। यही नहीं प्रतिवर्ष इसका आकार भी बढ़ जाता है। इस शिवलिंग के प्राकट्य का आज तक कोई पता नहीं लगा पाया है। कहा जाता है कि इस पौराणिक शिवलिंग की उत्पत्ति सैकड़ों वर्ष पूर्व हुई और यह हजारों वर्ष पुराना है।

महराजगंज: चकमार्ग के विवाद में उलझे ग्रामीण,एक- दूसरे पर आरोप, तहसील प्रशासन से जल्द समाधान की मांग

हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर

जानकारी के मुताबिक,  यह धार्मिक स्थल लोगों की आस्था का केंद्र है। सावन मास में यहाँ पर मेले का आयोजन होता है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर भगवान शिव से मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करते हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां आकर उनकी सभी संकट भोलेनाथ हर लेते है इसलिए इनका नाम शिव संकट हरण महादेव पड़ा है।

यमुना एक्सप्रेसवे पर भाभी-देवर की मौत, पांच लोग पहुंचे अस्पताल, इस छोटी सी गलती से हुआ दर्दनाक हादसा

 

Location : 

Published :