

श्रावण मास में लाखों की संख्या में कांवड़िये हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेने के जा रहे हैं। इस दौरान चालक की लापरवाही से कई हादसों की खबर भी सामने आ रही है।
हरिद्वार में कांवड़ियों का हंगामा
Haridwar: हरिद्वार के थाना बहादराबाद क्षेत्र में बुधवार को क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने हाई-वे पर तेज रफ्तार कार ने एक कांवरिया को टक्कर मार दी। हादसे में कांवरिया घायल हो गया और उसके कांवड़ से पवित्र गंगाजल सड़क पर गिर गया। इस घटना से मौके पर मौजूद अन्य कांवड़ियों में भारी आक्रोश फैल गया और देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घायल कांवरिया की पहचान रवि निवासी गंगोह, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। रवि को तुरंत एंबुलेंस से निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
कांवड़ियों ने कार में की तोड़फोड़
जानकारी के अनुसार घायल कांवरिया को देख बाकी कांवड़ियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। नाराज कांवड़ियों ने कार को घेर लिया और डंडों से उस पर जमकर हमला कर दिया। भीड़ ने कार के शीशे तोड़ दिए और वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
Gold Investment: सोने में निवेश आपके लिए कितना सुरक्षित, जानिए कैसे कमाएं अच्छा रिटर्न?
सूचना पाकर थाना बहादराबाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश की। पुलिस ने शुरू में समझाकर भीड़ को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन उपद्रव बढ़ता ही गया। हालात को बेकाबू होता देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया।
पुलिस ने तीन उपद्रवी कांवड़ियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें शांतारशाह पुलिस चौकी भेज दिया गया है। गिरफ्तार किए गए कांवड़ियों पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और शांति भंग करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
Haridwar Kanwar Yatra: हरिद्वार में कार ने कांवड़ को मारी टक्टर, कांवड़ियों ने मचाया तांडव
एसपी ग्रामीण ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं और किसी भी अप्रिय घटना से बचें।
Haridwar News: डीजे संचालकों पर उत्तराखंड और यूपी पुलिस सख्त, लिया ये एक्शन
पुलिस ने घटना में क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में भी गश्त बढ़ा दी है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
गौरतलब है कि श्रावण मास में लाखों की संख्या में कांवड़िये हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना होते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस को law & order बनाए रखने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।