

गांव में एम्बुलेंस से शव पहुंचते ही परिजनों मे कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया। कैस युवक की जान गई, पढ़ें पूरी खबर
गांव में शव पहुंचते ही मचा कोहराम
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां रॉबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके में काम करने के दौरान कार्यस्थल पर नाबालिक करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गईं। घटना की जानकारी तब हुई जब गांव में एम्बुलेंस से शव पहुंचा।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, गांव में एम्बुलेंस से शव पहुंचते ही परिजनों मे कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया। वहीं एम्बुलेंस रोके रखे परिजनों और गांव वालों ने मौके पर ठेकेदार बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
रायबरेली में एंबुलेंस और ट्रक की जोरदार टक्कर, इलाज से पहले महिला मरीज ने तोड़ा दम, जानें पूरा माजरा
कैसे किशोर करंट की चपेट में आया इसकी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान प्रवेश (13) पुत्र शकर निवासी बैरपुर टोला सगारदह ओबरा थाना के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि ठेकेदार के ज्यादा मज़दूर लाने के दबाव के बाद साथी कामगारों ने नाबालिग को भी गांव के दर्जन भर युवकों के साथ कार्य कराने को लेकर पहुंचे थे। पिछले 6 महीने पहले ही मृतक रॉबर्ट्सगंज स्थित साइड पर पहुंचा था। शुक्रवार को नाबालिग युवक को साथी कामगार से अलग कार्य दिया गया, कार्य के दौरान कैसे किशोर करंट की चपेट में आया इसकी जानकारी नहीं हो पाई।
शव पहुंचते गांव में हाहाकार
वहीं बिना साथ के कामगारों को सूचना दिए आनन फानन में नाबालिग युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही किशोर को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद साथी कामगारों को सूचना दी गईं और एम्बुलेंस की सहायता से साथी कामगारों की सहायता से गांव में मृत किशोर का शव भेज दिया। शव पहुंचते गांव में हाहाकार मच गया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गईं। लेकिन मुआवजे की बात को लेकर अभी भी कोई पहल होता नहीं देखा गया।