रायबरेली में एंबुलेंस और ट्रक की जोरदार टक्कर, इलाज से पहले महिला मरीज ने तोड़ा दम, जानें पूरा माजरा

रायबरेली में नशे में एंबुलेंस चला रहे चालक ने रॉन्ग साइड से ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर महिला मरीज की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। पढिये पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 12 July 2025, 1:22 PM IST
google-preferred

Raebareli: रायबरेली में ट्रैफिक नियमों का पालन न करना एक एंबुलेंस चालक को महंगा पड़ गया। जिसकी वजह से एंबुलेंस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। नशे में धुत एंबुलेंस चालक की लापरवाही के कारण एंबुलेंस में सवार एक महिला सीरियस पेशेंट की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत भी हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला देर रात भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज बाईपास का है। जहां पर एक एंबुलेंस चालक महिला मरीज को लेकर रॉन्ग साइड से एम्स जा रहा था। रॉन्ग साइड होने की वजह से सामने से आ रहे ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई।

थाना प्रभारी ने बताई पूरी घटना
थाना प्रभारी भदोखर ने दयानंद तिवारी ने बताया कि एंबुलेंस चालक लालू प्रसाद निवासी संत कबीर नगर शराब के नशे में था और वह एक महिला मरीज को गम्भीर हालत में लेकर एम्स की तरफ जा रहा था। रॉन्ग साइड होने की वजह से उसकी ट्रक से टक्कर हो गई जिससे एंबुलेंस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं महिला मरीज की हालत नाजुक होने की वजह से उसे दूसरी गाड़ी से अस्पताल भेज दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना में एम्बुलेंस हुई क्षतिग्रस्त
आपको बता दें कि शराब के नशे में धुत्त मरीज लेकर जा रहे 108 एम्बुलेंस ड्राइवर की रायबरेली प्रयागराज नेशनल हाईवे पर हाइवे पर मुंशीगंज के पास एक अज्ञात ट्रक से टक्कर हो गई। एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत्त एंबुलेंस चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाही की है।

अन्य सड़क हादसा
वही थाना ऊंचाहार क्षेत्र के सवैया तिराहे के पास एक लोडर से टकरा कर इनोवा कार क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमे इनोवा सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। यह लोग संगम स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे।

बता दें कि सड़क पर पड़े मृत मवेशी को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर लोडर से टकरा गई, जिसके चलते कार सवार 6 लोगों में एक की मौत हो गई जबकि तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। यह कार सवार प्रयागराज में संगम स्नान के लिए जा रहे थे। कार सवार लोग लखीमपुर खीरी जिले के पलिया के रहने वाले बताये जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Location : 

Published :