Rudraprayag: टैक्सी चालकों की मनमानी पर डीएम सख्त, दी ये हिदायत

रुद्रप्रयाग के चोपता क्षेत्र में शुक्रवार को टैक्सी चालकों की किराये को लेकर मनमानी पर प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है। डीएम के निर्देश पर एसडीएम और एआरटीओ ने ओवरचार्जिंग को लेकर चालकों पर चालान की कार्रवाई की।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 30 January 2026, 6:38 PM IST
google-preferred

Rudraprayag: जनपद के चोपता में टैक्सी चालकों की मनमानी की बड़ी खबर सामने आयी है। इस खबर पर संज्ञान लेकर डीएम ने टैक्सी संचालकों और चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।जानकारी के अनुसार चोपता क्षेत्र में पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों से टैक्सी चालकों द्वारा निर्धारित दरों से अधिक किराया वसूले जाने की शिकायतें जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन के संज्ञान में आई थीं।

डीएम ने एसडीएम को दिए निर्देश

इस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देशों पर शुक्रवार को उप जिलाधिकारी उखीमठ अनिल रावत तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह बिष्ट ने स्थानीय थानाध्यक्ष (एसओ) के साथ चोपता क्षेत्र में संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया।

पर्यटकों से पूछताछ करती एआरटीओ टीम

निरीक्षण के दौरान कई टैक्सी वाहनों की दर सूची, परमिट, फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य अभिलेखों की जांच की गई। इस दौरान कुछ टैक्सी संचालकों द्वारा निर्धारित किराया दरों से अधिक वसूली किए जाने की पुष्टि होने पर उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई तथा नियमानुसार चालान की कार्रवाई भी की गई।

जोमैटो-स्विगी से 10 मिनट में खाना कैसे पहुंच जाता है? ब्लॉगर के वीडियो से खुली पोल, देखिये Viral Video

अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी टैक्सी संचालक अपने वाहनों में स्वीकृत किराया दर सूची अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें तथा केवल निर्धारित दरों के अनुसार ही किराया लें। पर्यटकों और स्थानीय लोगों के साथ किसी भी प्रकार की ओवरचार्जिंग या अनुचित व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यूपी की बड़ी खबर: भाजपा के दो नेताओं में जबरदस्त भिड़ंत, MLA ने मंत्री को बनाया बंधक; जानिये क्यों मचा सियासी बवाल

निरीक्षण के दौरान कुछ प्राइवेट वाहनों की भी जांच की गई, जिनमें पर्याप्त दस्तावेज, वैध ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट आदि न होने पर संबंधित वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।

एसडीएम ने टैक्सी चालकों को दी हिदायत

उप जिलाधिकारी ने कहा कि चोपता एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां पर्यटकों की सुविधा और विश्वास बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। यदि भविष्य में ओवरचार्जिंग अथवा यातायात नियमों के उल्लंघन की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Rudraprayag

Published : 
  • 30 January 2026, 6:38 PM IST

Advertisement
Advertisement