हिंदी
रुद्रप्रयाग के चोपता क्षेत्र में शुक्रवार को टैक्सी चालकों की किराये को लेकर मनमानी पर प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है। डीएम के निर्देश पर एसडीएम और एआरटीओ ने ओवरचार्जिंग को लेकर चालकों पर चालान की कार्रवाई की।
चालकों से पूछताछ करती एआरटीओ
Rudraprayag: जनपद के चोपता में टैक्सी चालकों की मनमानी की बड़ी खबर सामने आयी है। इस खबर पर संज्ञान लेकर डीएम ने टैक्सी संचालकों और चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।जानकारी के अनुसार चोपता क्षेत्र में पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों से टैक्सी चालकों द्वारा निर्धारित दरों से अधिक किराया वसूले जाने की शिकायतें जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन के संज्ञान में आई थीं।
इस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देशों पर शुक्रवार को उप जिलाधिकारी उखीमठ अनिल रावत तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह बिष्ट ने स्थानीय थानाध्यक्ष (एसओ) के साथ चोपता क्षेत्र में संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया।
पर्यटकों से पूछताछ करती एआरटीओ टीम
निरीक्षण के दौरान कई टैक्सी वाहनों की दर सूची, परमिट, फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य अभिलेखों की जांच की गई। इस दौरान कुछ टैक्सी संचालकों द्वारा निर्धारित किराया दरों से अधिक वसूली किए जाने की पुष्टि होने पर उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई तथा नियमानुसार चालान की कार्रवाई भी की गई।
अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी टैक्सी संचालक अपने वाहनों में स्वीकृत किराया दर सूची अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें तथा केवल निर्धारित दरों के अनुसार ही किराया लें। पर्यटकों और स्थानीय लोगों के साथ किसी भी प्रकार की ओवरचार्जिंग या अनुचित व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान कुछ प्राइवेट वाहनों की भी जांच की गई, जिनमें पर्याप्त दस्तावेज, वैध ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट आदि न होने पर संबंधित वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।
उप जिलाधिकारी ने कहा कि चोपता एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां पर्यटकों की सुविधा और विश्वास बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। यदि भविष्य में ओवरचार्जिंग अथवा यातायात नियमों के उल्लंघन की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।