फतेहपुर पुलिस का बड़ा एक्शन: बाइक चोर गिरोह का भांडाफोड, आठ बाइकें और दो आरोपी गिरफ्तार

फतेहपुर में आज पुलिस ने बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं का सफल खुलासा करते हुए दो जनपदस्तरीय चोरों को गिरफ्तार कर लिया। सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आठ चोरी की बाइकें बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपियों पर कई जिलों में पहले से मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब बरामद बाइकों के मालिकों की पहचान में जुटी है।

Post Published By: Bobby Raj
Updated : 30 January 2026, 8:03 PM IST
google-preferred

Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पुलिस ने बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने इस कार्रवाई में आठ चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ दो जनपदस्तरीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों पर पहले से कई जिलों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह के निर्देश पर जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह सफलता मिली।

Mainpuri Suicide: दिल को झकझोर देने वाली घटना, बैंक की किस्त के दबाव में युवक ने उठाया खौफनाक कदम

गश्त के दौरान मिली सूचना, मौके से गिरफ्तारी
यह कार्रवाई सदर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा नियमित गश्त के दौरान की गई। प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव, वंशीधर राय, राजकुमार तथा सिपाही श्याम सिंह और चंदन यादव की टीम इलाके में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी। इसी दौरान पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि लोधीगंज क्षेत्र में आकुपुर अजगंवा रोड स्थित गफ्फार के अहाते के अंदर कुछ लोग चोरी की बाइकें छिपाने की योजना बना रहे हैं।

मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर ली, पुलिस को देखकर वहां मौजूद दो युवक भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को मौके से दबोच लिया। तलाशी लेने पर अहाते के अंदर अलग-अलग स्थानों से कुल आठ चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जिन्हें छिपाकर रखा गया था।

संदिग्ध आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 21 वर्षीय मनदीप कुमार उर्फ गोलू रैदास और 20 वर्षीय शिवम विश्वकर्मा के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे और वह लोग चोरी की गई बाइकों को अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखते थे और मौका मिलने पर वह लोग इन बाइकों को सस्ते दामों में बेच देते थे।

Fatehpur Crime: खंदक में पलटा बांस लदा ट्रैक्टर, दो की मौत, दो गंभीर घायल

कई जिलों में दर्ज हैं मुकदमे, जेल भेजे गए आरोपी
डीएसपी सिटी गौरव शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं, इनके खिलाफ फतेहपुर और सैनी जनपदों में पांच-पांच मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, ये आरोपी पहले भी कई बार वाहन चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं।

पुलिस टीम ने बताया कि बरामद आठ बाइकों में से चार के संबंध में अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं है, इसलिए बाइक नंबरों और इंजन नंबरों के आधार पर उनके वास्तविक मालिकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से जिले में बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और आम जनता को राहत मिलेगी।

 

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 30 January 2026, 8:03 PM IST

Advertisement
Advertisement