Risikesh Accident: बद्रीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बस की टक्कर से बुजुर्ग दंपति गंभीर घायल, एंबुलेंस की देरी पर उठे सवाल

ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा होने से हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 6 June 2025, 5:24 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर आज दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा नेपाली फार्म पुलिया के पास हुआ, जब उत्तराखंड परिवहन निगम की ऋषिकेश डिपो से संचालित बस (UK 07 PA 3037) ने स्कूटी सवार बुजुर्ग दंपति को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल दंपति नेपाली फार्म, ऋषिकेश के निवासी हैं और हरिद्वार की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की रफ्तार तेज थी और चालक का नियंत्रण पूरी तरह से नहीं था। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि एंबुलेंस करीब आधे घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची। ऐसे में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मानवीयता का परिचय देते हुए घायलों की मदद की। उन्होंने घायल दंपति के बेटे राजू को फोन कर बुलाया और एक ऑटो रिक्शा की मदद से दोनों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस का कहना है कि अब तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि शिकायत मिलते ही बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

इस घटना ने एक बार फिर ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे की सुरक्षा व्यवस्थाओं और आपातकालीन सेवाओं की तत्परता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एंबुलेंस की देरी ने गंभीर रूप से घायलों की जान जोखिम में डाल दी। स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि दुर्घटना-प्रवण क्षेत्रों में एंबुलेंस और ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।

सड़क सुरक्षा के लिहाज से यह हादसा एक गंभीर चेतावनी है। बुजुर्ग दंपति जैसे असहाय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और आपात स्थिति में त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।

Location : 

Published :