हिंदी
उत्तराखंड के रामनगर में वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर वन विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम ने बड़ा एक्शन चलाया। गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार कत्याल, एसडीओ वन विभाग किरण शाह के अलावा राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम ने किस क्षेत्र का संयुक्त रूप से सर्वे किया।
वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर प्रशासन का सर्वे
Nainital: रामनगर के ग्राम पूछडी में वन भूमि की भूमी पर अवैध कब्जा हटाने को लेकर वन विभाग के अधिकारियों सहित पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम ने क्षेत्र का सर्वे किया। गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार कत्याल, एसडीओ वन विभाग किरण शाह के अलावा राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम ने क्षेत्र का संयुक्त रूप से सर्वे किया। इस दौरान मौके पर टीम ने ड्रोन के माध्यम से भी अवैध रूप से अतिक्रमण की गई भूमि को चिन्हित करने की कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार तराई पश्चिमी वन प्रभाग की ग्राम पूछडी क्षेत्र में स्थित वन भूमि पर अवैध कब्जा कर अतिक्रमण करने के साथ ही यहां पर लंबे समय से खेती भी की जा रही है। पूर्व में भी विभाग द्वारा यहां पर अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करने की कार्रवाई भी की जा चुकी है लेकिन अवैध अतिक्रमण आज तक नहीं हटाया गया।
इस मामले में कुछ लोगों द्वारा उच्च न्यायालय में भी याचिका दायर की गई। जहां यह मामला अभी विचारधीन है।

तो वहीं आपको बता दें कि तराई पश्चिमी वन प्रभाग द्वारा कुछ वर्ष पहले रामनगर नगर पालिका को शहर के कूड़ा निस्तारण को लेकर करीब एक हेक्टेयर भूमि दी गई थी तथा नगर पालिका द्वारा वन विभाग को लगभग एक करोड रुपए की धनराशि भी पूर्व में दी जा चुकी है लेकिन आज तक जो जमीन वन विभाग ने नगरपालिका को दी थी उस पर कई लोगों द्वारा आज भी अवैध रूप से अतिक्रमण करने के साथ ही वहां पर खेती की जा रही है।
वन विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर अब वन विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है तो वही आपको बता दें कि गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार कत्याल, एसडीओ वन विभाग किरण शाह के अलावा राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम ने किस क्षेत्र का संयुक्त रूप से सर्वे किया तो वही मौके पर टीम ने ड्रोन के माध्यम से भी अवैध रूप से अतिक्रमण की गई भूमि को चिन्हित करने की कार्रवाई की।

इसके बाद मौके पर अतिक्रमण कार्यों से हड़कंप मच गया। इस दौरान मौके पर कुछ अतिक्रमणकारियों की प्रशासनिक टीम के साथ मामूली कहासुनी भी हुई।
आज प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से लगता है कि आप प्रशासन द्वारा प्रथम चरण में नगरपालिका को टंचिंग ग्राउंड के लिए दी गई भूमि पर अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई प्रशासनिक टीम शीघ्र करेगी इसको लेकर अधिकारियों के बीच लंबी वार्ता भी हुई
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि उक्त क्षेत्र में वन भूमि पर अवैध कब्जा कर अतिक्रमण करने के मामले में वर्ष 2024 में कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था जिसकी जांच अभी भी जा रही है। इस मामले में सरकार की ओर से इस पूरे प्रखंड में एसआईटी टीम का गठन कर जांच करने के निर्देश दिए गए थे जिस पर एसआईटी द्वारा भी इसकी जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा वन विभाग की सरकारी भूमि पर कुटरचित दस्तावेज तैयार कर यहां रहने वाले सीधे-साधे लोगों को उठाकर यह जमीन ओनेपोने दामों में बेची गई उन्होंने बताया कि इसी को लेकर आज संयुक्त सर्वे किया गया है।