

रामनगर में नगरपालिका ने गुरुवार को गौ ग्रास सेवा वाहन को हरी झंडी दिखाई। लोग घर का बचा हुआ खाना इन वाहनों में डालेंगे, जिसे गायों को खिलाया जाएगा।
रामनगर में दो और गो ग्रास वाहन शुरू
रामनगर: नैनीताल के रामनगर में नगरपालिका ने गुरुवार को दो ग्रास वाहनों की ग्रामीण क्षेत्रों में शुरुआत की। नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम ने ग्रामीण इलाकों में गौ ग्रास एकत्रित करने को लेकर दो बहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम ने बताया कि पूर्व में उनके द्वारा नगर क्षेत्र में दो वाहन चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पालिका चुनाव में कुछ ग्रामीण क्षेत्रों को नगर पालिका में शामिल किया गया था।
नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि आज इन ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस सेवा को शुरू कर दिया गया है। हाजी मोहम्मद अकरम ने कहा कि अन्न को बर्बाद ना करें और घर में बची रोटी एवं सब्जी हमारी गौ ग्रास वाहन को दे।
नैनीताल में बरसात बनी खतरा! पिकअप वाहन पर पहाड़ी से गिरा विशालकाय बोल्डर, गाड़ी क्षतिग्रस्त
मोहम्मद अकरम ने बताया कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र से एकत्रित गौ ग्रास रामनगर में स्थित कामधेनु गौशाला में भेजा जाता है जहां मौजूद गाय इसका सेवन करती है।
गर्भवती महिलाओं के लिए राहत का केंद्र बन रहा नैनीताल जिला अस्पताल, सात महीने में 272 सुरक्षित प्रसव
उन्होंने कहा कि नगर के विकास को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।