Nainital Cyber Fraud: आंगनबाड़ी कर्मी बनकर महिला से साइबर ठगी, जांच शुरू

नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में आंगनबाड़ी कर्मी बनकर साइबर ठगों ने एक महिला से 26 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला साइबर सेल को सौंपकर जांच शुरू कर दी है। महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ दिन पहले उसके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को आंगनबाड़ी कर्मचारी बताया और सरकारी योजना की रकम दिलाने का झांसा दिया।

Nainital: नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में आंगनबाड़ी कर्मी बनकर साइबर ठगों ने एक महिला से 26 हजार रुपये की ठगी कर ली। फोन पर जब पैसों के कटने का मैसेज आया तो महिला को धोखाधड़ी का पता चला। इसके बाद पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

मल्लीताल निवासी रवीता आर्या ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ दिन पहले उसके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को आंगनबाड़ी कर्मचारी बताया और सरकारी योजना की रकम दिलाने का झांसा दिया। बातचीत के दौरान उसने गूगल पे नंबर और लिंक भेजकर भुगतान रिसीव करने को कहा।

नैनीताल पंचायत चुनाव हिंसा पर बड़ी कार्रवाई, सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी घिरे जांच में

महिला ने लिंक पर क्लिक किया लेकिन पैसे मिलने के बजाय उसके खाते से रकम कट गई। ठग ने इसी दौरान उसकी बहन का गूगल पे नंबर भी ले लिया और थोड़ी देर बाद बहन के खाते से भी 26 हजार रुपये निकाल लिये।

Tech News: Apple का नया सरप्राइज, सितंबर में इस डेट पर लॉन्च होगा iPhone 17 सीरीज

घटना के बाद महिला को ठगी का अहसास हुआ और उसने तुरंत कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि मामले को साइबर सेल को भेज दिया गया है और जांच की जा रही है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 22 August 2025, 1:44 PM IST