Nainital Cyber Fraud: आंगनबाड़ी कर्मी बनकर महिला से साइबर ठगी, जांच शुरू
नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में आंगनबाड़ी कर्मी बनकर साइबर ठगों ने एक महिला से 26 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला साइबर सेल को सौंपकर जांच शुरू कर दी है। महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ दिन पहले उसके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को आंगनबाड़ी कर्मचारी बताया और सरकारी योजना की रकम दिलाने का झांसा दिया।