Illegal Liquor smuggling: नैनीताल में अवैध शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल जनपद में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 25 May 2025, 4:00 PM IST
google-preferred
नैनीताल: पुलिस ने जनपद में अवैध शराब के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 312 पाउच/डिब्बे अवैध शराब के साथ महिला सहित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार नैनीताल पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध हल्द्वानी, काठगोदाम, मुखानी, लालकुआ में कार्रवाई की। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों और शराब की तस्करी व बिक्री के विरुद्ध चैंकिग अभियान चलाया गया।
गिरफ्तारियाँ एवं बरामदगी विवरण

नैनीताल में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त महिला गिरफ्तार

हल्द्वानी से गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रमोद आर्य पुत्र स्व. मदिराम निवासी सरस्वती विहार, धान मिल, हल्द्वानी (उम्र 65 वर्ष) के रूप में हुई है। जिसे सिद्धि विनायक मार्बल के पास से 52 पाउच देशी शराब माल्टा मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी धाराओँ में मामला दर्ज किया गया है।

दूसरे आरोपी की पहचान श्याम आर्य पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी बेडीखत्ता, दमुवाढूगा, काठगोदाम के रूप में हुई है। उसे मित्रपुरम कॉलोनी तिराहा बेडीखत्ता से 51 डिब्बे माल्टा मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना काठगोदाम में मामला दर्ज किया गया।

थाना लालकुआं क्षेत्र से गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुनील कुमार पुत्र जुगल राम (उम्र 31 वर्ष), निवासी बजरी कम्पनी लालकुआं को आईटीबीपी गेट के पास से 29 पाउच कच्ची शराब के साथ तथा अभियुक्त सुमित राठौर पुत्र नरेश राठौर (उम्र 26 वर्ष), निवासी अब्दुल्ला बिल्डिंग के सामने, हल्द्वानी को गौला रोड बेरीपड़ाव से 78 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

थाना मुखानी क्षेत्र से 51 पाउच कच्ची शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया गया। महिला अभियुक्त की पहचान सुनीता पत्नी चंद्र प्रकाश, निवासी नाथूपुर पाडली, लामाचौड़ के रूप में हुई है।
उसे अमलतास तिराहा के पास से 51 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

उक्त पांचों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों के बारे में आगे की जानकारी जुटा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025" के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

Location : 

Published :