

हरिद्वार में इन दिनों लूटपाट और चैन स्नेचिंग की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। शनिवार दोपहर कनखल क्षेत्र में एक ऐसी ही घटना ने इलाके में दहशत फैला दी, जब दो अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला से सोने की चैन लूट ली और मौके से फरार हो गए।
हरिद्वार में चेन स्नेचरों का बोलबाला
Haridwar: हरिद्वार में इन दिनों लूटपाट और चैन स्नेचिंग की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। शनिवार दोपहर कनखल क्षेत्र में एक ऐसी ही घटना ने इलाके में दहशत फैला दी, जब दो अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला से सोने की चैन लूट ली और मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार कनखल के मिश्रा गार्डन के पास रहने वाली महिला सीमा भारद्वाज शनिवार दोपहर अपने घर के बाहर खड़ी थीं। तभी एक बाइक सवार दो युवक उनके पास पहुंचे और पता पूछने के बहाने बातचीत शुरू कर दी।
महिला कुछ समझ पाती, इससे पहले ही पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन तोड़ ली और दोनों बदमाश तेज रफ्तार बाइक पर फरार हो गए। घटना इतनी अचानक हुई कि महिला शोर भी नहीं मचा पाईं।
शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे आंखों से ओझल हो चुके थे। सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि बदमाशों की पहचान हो सके।
थाना प्रभारी कनखल ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों बदमाशों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगे सभी कैमरों की जांच कर आरोपियों की बाइक और चेहरे की पहचान की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और ऐसे घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पिछले कुछ समय से कनखल और आसपास के इलाकों में चैन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे महिलाओं में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल इस घटना ने एक बार फिर हरिद्वार में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।