

जनपद में नशा तस्करों पर पुलिस कहर बनकर टूट रही है। रानीपुर पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान एक तस्कर को दबोचकर उसके कब्जे से 103 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। बरामद चरस की कीमत बाज़ार में लगभग हजारों रुपये आंकी गई है।
हरिद्वार में चरस तस्कर गिरफ्तार
Haridwar: जनपद में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसा है। रानीपुर पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान एक तस्कर को दबोचकर उसके कब्जे से 103 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। बरामद चरस की कीमत बाज़ार में लगभग 30 हजार रुपये आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम शनिवार को भाईचारा ढाबे के पास नहर पटरी से जमालपुर की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध हालात में एक युवक को रोककर तलाशी ली।
तलाशी में उसके पास से 103 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान अखिल उर्फ़ गोटी पुत्र फिरदौस निवासी ग्राम सलेमपुर, उम्र 22 वर्ष, के रूप में हुई है।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह गलत संगति में पड़कर नशे की गिरफ्त में आ गया था। जंगल से भांग के पत्ते मसलकर वह खुद चरस तैयार करता था और उसे बेचकर पैसे कमाता था। साथ ही, वह खुद भी नशे का सेवन करता था।
हरिद्वार बस अड्डे पर फायरिंग: हरियाणा पुलिस का दरोगा घायल, आरोपी फरार
पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से इस धंधे में सक्रिय था और स्थानीय स्तर पर नशे की सप्लाई करता था।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 378/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान और भी तेज किया जाएगा ताकि युवाओं को इस घातक लत से बचाया जा सके।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार, उप निरीक्षक विकास रावत, कांस्टेबल गंभीर तोमर और कांस्टेबल करम सिंह की अहम भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने पूरी टीम की तत्परता और सफलता की सराहना करते हुए नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए।
हरिद्वार में ढोंगी बाबाओं का पर्दाफाश, ऑपरेशन कालनेमि में दो ढोंगी बाबा गिरफ्तार
पुलिस की इस कार्यवाही से जहां स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं आमजन में यह संदेश गया है कि नशा तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। लगातार हो रही इस तरह की कार्रवाई से उम्मीद जताई जा रही है कि हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त बनाने के प्रयास और सफल होंगे।