Haridwar: टिबड़ी क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी, नारकोटिक दवाओं की बिक्री में गड़बड़ी पर सख्त चेतावनी
औषधि विभाग को गोपनीय जानकारी मिली थी कि टिबड़ी क्षेत्र के कुछ मेडिकल स्टोर नियमों को ताक पर रखकर नारकोटिक श्रेणी की दवाओं की अवैध बिक्री कर रहे हैं। इन दवाओं का दुरुपयोग नशे के रूप में किए जाने की भी आशंका जताई गई थी। इसी सूचना के आधार पर औषधि विभाग और पुलिस की टीम ने प्रमुख मेडिकल दुकानों पर अचानक छापा मारा।