हरिद्वार: ऋषिकेश में गंगा में डूबने से 2 बच्चियों की मौत, 1 को बचाया

उत्तराखंड के ऋषिकेश में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 31 May 2025, 2:20 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: उत्तराखंड के ऋषिकेश में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। आईडीपीएल के श्मशान घाट क्षेत्र में गंगा में नहाते समय तीन बच्चियां तेज बहाव में बह गईं जिसमें डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची को बचा लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना ऋषिकेश में एसडीपीएल श्मशान घाट के पास हुई। बच्चियां नेपाली मूल की बताई जा रही हैं, जो गंगा किनारे नहाने गई थीं।

जानकारी के अनुसार ऋषिकेश में गंगा नदी में नहाते समय नेपाली मूल की तीन लड़कियां तेज बहाव के कारण बह गईं। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उनमें से एक को बचा लिया, लेकिन दुर्भाग्यवश दो लड़कियों को नहीं बचाया जा सका। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमों को दोनों लड़कियों की तलाश के लिए तैनात किया गया, जिनके शव अंततः बरामद कर लिए गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों बच्चियां गंगा के किनारे खेलते हुए धीरे-धीरे गहरे पानी की ओर बढ़ गईं और अचानक तेज बहाव में बह गईं। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने जब उन्हें बहते देखा तो शोर मचाया और बचाने की कोशिश की। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने एक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन वहीं, दो अन्य बच्चियां पानी में डूब गईं।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने करीब एक घंटे के प्रयास के बाद दोनों बच्चियों के शव गंगा से बरामद कर लिए। मृत बच्चियों की उम्र लगभग 10 से 12 साल के बीच बताई जा रही है। मृत बच्चियों की उम्र लगभग 10 से 12 साल के बीच बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि मृत बच्चियों की शिनाख्त की जा रही है, वहीं उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। स्थानीय लोगों और प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा में नहाने आयी तीन बच्चियां तेज बहाव की चपेट में आकर बह गई। एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाकर अन्य दोनों डूबी बच्चियों के शव बरामद कर लिए हैं। बच्चियां नेपाली मूल की बताई जा रही हैं। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

 

Location : 

Published :