Uttarakhand Panchayat Election Result 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू, देखें ताजा रुझान

हल्द्वानी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। गौलापार और चोरगलिया क्षेत्र से पहले राउंड की काउंटिंग हो रही है। 1580 कर्मियों को तैनात किया गया है और सुरक्षा के लिए कड़ी निगरानी की जा रही है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 31 July 2025, 10:58 AM IST
google-preferred

Haldwani: हल्द्वानी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना आज सुबह से शुरू हो गई है। इस प्रक्रिया में जिले के आठ विकासखंडों में कुल 316 सुपरवाइजर और 1264 सहायक कर्मचारियों के साथ 1580 कर्मियों को तैनात किया गया है। हल्द्वानी विकासखंड में 8 राउंड की काउंटिंग होगी। शुरुआती दौर में गौलापार और चोरगलिया क्षेत्र से मतगणना की शुरुआत की जा रही है। इस दौरान ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के नतीजे जल्द ही सामने आ जाएंगे, जबकि जिला पंचायत सदस्य के नतीजे आने में समय लग सकता है।

मतगणना की पूरी प्रक्रिया
आज की मतगणना को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां की हैं। हल्द्वानी के एच एन इंटर कॉलेज में मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 28 टेबलों पर काउंटिंग हो रही है, जिन पर 4 मतगणना कर्मी और एक सुपरवाइजर तैनात किया गया है। हर टेबल पर सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था की गई है। मतगणना की शुरुआत गौलापार चोरगलिया क्षेत्र से हुई और जैसे-जैसे मतगणना की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, अन्य क्षेत्रों के परिणाम भी सामने आने लगेंगे।

एडीएम विवेक राय की टिप्पणी
इस संबंध में एडीएम विवेक राय ने बताया कि जिले के सभी आठ ब्लॉक में मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रत्याशियों के एजेंट के सामने स्ट्रांग रूम की सील खोली गई और मतपेटियां काउंटर पर रखी गईं।

कर्मियों की तैनाती और सुरक्षा उपाय
इस प्रक्रिया को सुचारु रूप से चलाने के लिए मतगणना के दौरान 316 सुपरवाइजर और 1264 सहायक कर्मचारियों के साथ कुल 1580 मतगणना कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। प्रत्येक मतगणना स्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई है और सभी प्रक्रियाओं को सीसीटीवी कैमरों द्वारा मॉनीटर किया जा रहा है।

नैनीताल जिले में रिजर्व कर्मियों की तैनाती
नैनीताल जिले के आठ विकासखंडों में रिजर्व सहित कुल 316 सुपरवाइजर और 1264 सहायक कर्मचारी तैनात किए गए हैं। मतगणना की प्रक्रिया के दौरान इस तरह के रिजर्व कर्मी किसी भी समस्या या तकनीकी खामी से निपटने के लिए तैयार रहेंगे।

मतपेटियां और परिणाम की घोषणा
अब तक सभी मतपेटियां सुरक्षित रूप से टेबलों तक पहुंचाई जा चुकी हैं। मतगणना के परिणाम धीरे-धीरे सामने आने लगेंगे, और आज 32,580 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। सबसे पहले ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के नतीजे सामने आएंगे, जबकि जिला पंचायत सदस्य के परिणाम आने में कुछ समय लग सकता है।

हल्द्वानी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना प्रक्रिया को लेकर पूरी तैयारी की गई है। मतगणना के परिणाम आने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि किस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की और किसे हार का सामना करना पड़ा।

हल्द्वानी पंचायत चुनाव रिजल्ट
1. ग्राम सभा सुंदरपुर रेकवाल से उमा नीरज ने 140 मतों के अंतर से ग्राम प्रधान पद पर जीत हासिल की।
2. लछमपुर (गौलापार) से तनुजा पांडे ने 125 वोटों से जीत दर्ज कर ग्रामीण महिलाओं के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी।
3. जगतपुर (गौलापार) से यशवंत सिंह कार्की ने 98 वोटों से विजय प्राप्त की है।
4. नया गांव कटान प्रधान पद पर गजेंद्र प्रसाद ने लगभग 90 वोटो से जीत हासिल की।
5. खानवाल कटान से प्रधान पद पर पूनम जांगी जीत गई है।
6. आमखेड़ा चोरगलिया ग्राम प्रधान में गीता बुघानी ने जीत का झंडा लहराया।

वहीं जिला पंचायत सदस्य सीट से लीला बिष्ट करीब 500 से ज्यादा वोटों से आगे चल रही है। जबकि बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी अनीता बेलवाल पीछे चल रही है।

Location : 
  • Haldwani

Published : 
  • 31 July 2025, 10:58 AM IST