

विकासनगर में पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी निगरानी में जारी है। 60 टेबलों पर मतगणना हो रही है, जिसमें केवल प्रत्याशी और उनके एजेंटों को प्रवेश की अनुमति दी गई है।
कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी
Dehradun: उत्तराखंड के विकासनगर में पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है। आसाराम वेदिक इंटर कॉलेज में 60 टेबल पर मतगणना हो रही है, जहां सभी प्रक्रिया की निगरानी सीसीटीवी कैमरों द्वारा की जा रही है। सबसे पहले 11 टेबल पर पहले राउंड की मतगणना हो रही है, जिसमें प्रशासन ने हर तरह की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तैयारी की है।
मतगणना स्थल पर केवल प्रत्याशी और उनके एजेंटों को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है और उनके प्रवेश के लिए पास चेक किए जा रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।
विकासनगर में पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू, 60 टेबलों पर कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी निगरानी
विकासनगर में पंचायत चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है। आसाराम वेदिक इंटर कॉलेज में 60 टेबल पर काउंटिंग हो रही है, जिसमें 11 टेबल पर सीसीटीवी निगरानी में पहले राउंड की प्रक्रिया जारी… pic.twitter.com/mfQ6LWG0hJ
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) July 31, 2025
प्रशासन का कहना है कि पूरी मतगणना प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी होगी, और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या व्यवधान की स्थिति से बचने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। मतगणना के परिणामों को लेकर सभी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में उत्सुकता का माहौल है।
कंचन राणा और जयकृष्ण बनी प्रधान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देहरादून के ग्राम पंचायत फुलेत में जयकृष्ण ममगाई प्रधान चुने गए, जिन्होंने अपने विरोधी को 15 वोटों से हराया। वहीं, सौड़ा सरोली में कंचन राणा ने 100 वोटों से जीत हासिल कर ग्राम प्रधान का पद प्राप्त किया। दोनों विजेताओं की जीत पर ग्रामीणों में उत्साह है।
मतगणना के दौरान हंगामा
हालांकि मतगणना के दौरान काउंटिंग परिसर में प्रधान पद के एक प्रत्याशी के घुस जाने के बाद हंगामा हो गया। हंगामा होते देख पुलिस ने बालूवाला से प्रधान प्रत्याशी जितेंदर को तुरंत बाहर निकाला।
पछवादून में कालसी और चकराता विकास खंड में 24- 24 टेबल मतगणना स्थल पर लगाई गई है। इसके अलावा सहसपुर विकासखंड में 50 टेबल पर बेलिड पेपर के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच काउंटिंग जारी है। वहीं दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद कुछ प्रधान पद पर विजय प्रत्याशी और उनके समर्थक खुशी का इजहार करते हुए मतगणना स्थल से बाहर निकलते नजर आए।