Nainital News: खुले में मांस-मछली बेचने पर प्रशासन सख्त, 7 दुकानदारों पर हुई ये कार्रवाई

नैनीताल में खाद्य सुरक्षा विभाग ने खुले में मांस-मछली बेचने के खिलाफ निरीक्षण अभियान चलाते हुए सात दुकानदारों के खिलाफ चालान की कार्रवाई शुरू कर दी। एसडीएम के निर्देश पर अंडा मार्केट क्षेत्र में जांच की गई, जहां दुकानों में खुले में मांस मिलने पर चेतावनी व नोटिस जारी किए गए।

Nainital: शहर में स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने खुले में मांस और मछली बेचने पर सख्त रुख अपनाया है। अब मांस और मछली विक्रेता अपनी दुकानों के बाहर खुले में कटा हुआ मांस या मछली प्रदर्शित नहीं कर सकेंगे। जिला प्रशासन के निर्देश के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अभियान चलाकर दुकानदारों को नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं। नियमों का उल्लंघन करने पर सात दुकानदारों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है।

स्थानीय नागरिकों ने की थी शिकायत

दरअसल, कुछ दिन पहले स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक में शिकायत दर्ज कराई थी कि शहर के कई इलाकों में दुकानदार खुले में मांस और मछली रखकर बिक्री कर रहे हैं। इससे आसपास दुर्गंध फैल रही है और साफ-सफाई व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। लोगों ने इसे स्वास्थ्य के लिए खतरा बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की थी।

नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन: लोगों के बीच भय पैदा करने वाले 2 बदमाश दबोचे, जानें क्या कांड किया था?

जानकारी के अनुसार शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को एसडीएम नवाजिश खलिक के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह के नेतृत्व में टीम ने अंडा मार्केट क्षेत्र में निरीक्षण अभियान चलाया। जांच के दौरान कई दुकानों पर खुले में कटा हुआ मांस और मछली रखी हुई पाई गई। इस पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने संबंधित दुकानदारों को मौके पर ही चेतावनी दी और नियमों की जानकारी दी।

एसडीएम ने दी ये हिदायत

एसडीएम नवाजिश खलिक ने बताया कि फिलहाल सात दुकानदारों के खिलाफ नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह के निरीक्षण अभियान जारी रहेंगे। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि यदि दोबारा नियमों का उल्लंघन पाया गया तो दोषी दुकानदारों के खिलाफ और अधिक सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नैनीताल में ऑफ सीजन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, दिसंबर से फरवरी तक खास आयोजन योजना लागू

प्रशासन की इस कार्रवाई से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है और उम्मीद जताई है कि इससे नैनीताल की स्वच्छता और स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर होगी।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 18 December 2025, 1:10 PM IST