नैनीताल चुनाव में गोलाबारी; कानून व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रियल जांच अधिकारी नियुक्त

नैनीताल के बेतालघाट और तल्लीताल क्षेत्र में चुनाव 2025 के दौरान हुई गोलाबारी और कानून व्यवस्था प्रभावित होने की घटनाओं की मजिस्ट्रियल जांच के लिए आयुक्त कुमाऊँ मण्डल, नैनीताल को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। आम जनता से बयान दर्ज कराने की अपील की गई है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 27 August 2025, 2:33 PM IST
google-preferred

Nainital: जनपद नैनीताल के थाना बेतालघाट क्षेत्र में क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ उप प्रमुख के निर्वाचन-2025 के दौरान भुजान-बेतालघाट-गर्जिया मोटर मार्ग में गोलाबारी की घटना और थाना तल्लीताल के अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के दिन कानून व्यवस्था प्रभावित होने के मामले में उत्तराखण्ड शासन, गृह अनुभाग ने आयुक्त, कुमाऊँ मण्डल, नैनीताल को मजिस्ट्रियल जांच अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है।

Uttarakhand News: काठगोदाम नहर में गिरने वाले युवक का शव मुखानी क्षेत्र से बरामद

आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति के पास इन घटनाओं से संबंधित कोई तथ्य, साक्ष्य या बयान है तो वह व्यक्ति एक सप्ताह के भीतर कार्यालय आयुक्त, कुमाऊँ मण्डल, नैनीताल या कैम्प कार्यालय, खाम बंगला, हल्द्वानी में कार्यालय समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपस्थित होकर अपने साक्ष्य और बयान दर्ज करा सकता है।

Video: विकासनगर बाजार में अतिक्रमण चरम पर, फुटपाथ बना दुकानदारों का अड्डा

इस संबंध में कार्यालय आयुक्त, कुमाऊँ मण्डल, नैनीताल का संपर्क नंबर 05942 235750 और आयुक्त कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी का नंबर 05946 225589 है।

क्या है पूरा मामला

14 अगस्त गुरुवार सुबह से नैनीताल जिले में गहमागहमी देखने को मिल रही है। बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के मतदान के दौरान गोलीबारी की गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान गोली एक व्यक्ति के पैर में भी लगी थी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी और अराजकता का माहौल हो गया था।

जिस व्यक्ति को गोली लगी है, उसे तत्काल बेतालघाट अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं गोलीबारी की घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने और माहौल बिगाड़ने के इरादे से यह वारदात हुई। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी।

Location :