Uttarakhand News: काठगोदाम नहर में गिरने वाले युवक का शव मुखानी क्षेत्र से बरामद

हल्द्वानी के काठगोदाम में कॉलटैक्स के पास नहर में गिरने वाले युवक रवि कुमार उर्फ मोनू का शव बुधवार सुबह मुखानी क्षेत्र से बरामद किया गया। पुलिस और एनडीआरएफ ने देर रात तक खोजबीन की थी।

Haldwani: काठगोदाम के कॉलटैक्स क्षेत्र के पास नहर में गिरकर बह गए युवक का शव बुधवार सुबह मुखानी क्षेत्र से बरामद किया गया। मंगलवार देर रात यह घटना हुई थी, जब युवक नहर में गिर गया और बहते पानी में फंस गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर तलाश शुरू की। एनडीआरएफ और सिंचाई विभाग की टीमों ने भी नहर में युवक की खोजबीन में जुटकर रातभर प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

बुधवार सुबह जैसे ही अभियान फिर से शुरू किया गया, मुखानी क्षेत्र की नहर से युवक का शव बरामद किया गया। मल्ला काठगोदाम चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान रवि कुमार उर्फ मोनू (30) पुत्र स्व. राजपाल, निवासी कांठ, मुरादाबाद के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद अपनी बहन मंजू लता के साथ इंद्रानगर, काठगोदाम में रह रहा था।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की पूरी तरह जांच की जा रही है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि युवक नहर में कैसे गिरा और किन परिस्थितियों में यह हादसा हुआ।

स्थानीय लोग इस घटना से काफी दुखी हैं और युवक के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने नहर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

यह हादसा एक बार फिर यह याद दिलाता है कि नहर और नदी के आसपास सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना जरूरी है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नहर के किनारे सावधानी बरतें और बच्चों को अकेले न जाने दें। पुलिस ने कहा कि मृतक के परिजनों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी और हादसे के कारणों की पूरी जांच की जाएगी।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 27 August 2025, 2:18 PM IST