

देहरादून के बसंत विहार थाने में एक सनसनीखेज खबर सामने आयी है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
चायबगान में शव मिलने से दहशत
Dehradun: राजधानी के बसंत विहार थाना क्षेत्र से सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। चायबगान इलाके में एक युवती का शव बोरे से बरामद हुआ। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पुहंची और मामले की जांच में जुट गई है।
मामला श्यामपुर के आदर्श विहार इलाके का है। युवती की उम्र लगभग 22 वर्ष बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार कुछ लोग चाय बागान से गुजर रहे थे, उन्होंने प्लास्टिक कट्टे को देखा। उन्होंने युवती का शव बोरे में बंद होने की सूचना दी। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही स्थानीय लोगों से भी सहयोग मांगा है ताकि घटना की सही वजह और आरोपियों तक पहुंचा जा सके।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब प्लास्टिक का कट्टा खोला तो सब के होश उड़ गए क्योंकि कट्टे से युवती का शव निकला। वैसे तो पुलिस को युवती की शरीर पर चोट को कोई निशान नहीं मिले है, लेकिन मुंह से खून जरूर निकाल रहा था।
देहरादून में पेयजल को लेकर बड़ा कदम, बाढ़ पीड़ितों को भी मिलेगा सीधा फायदा
पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या युवती का शव किसी दूसरे स्थान से यहां लाकर फेंका गया हो।
पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है। पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा
देहरादून में युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट! एक पहुंचा सलाखों के पीछे, एक फरार
एसपी ने कहा कि थाना बसन्त विहार पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है। अब तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस युवती के शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
खबर अपडेट हो रही है...