

देहरादून में शनिवार को मामूली बात में दो दोस्तों के बीच बड़ी एक दिलदहलाने वाली वारदात सामने आयी है जिससे इलाके में भय का माहौल पैदा हो गया।
देहरादून में सनसनीखेज वारदात
देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून में शनिवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। डलनवाला क्षेत्र में एक शख्स ने शुक्रवार को मामूली बात पर अपने दोस्त की हथौड़े से वार कर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान संतोष साहु निवासी ओल्ड डालनवाला गुरुद्वारा रोड मूल निवासी हजारीबाग झारखंड के रूप में हुई है। वहीं, आरोपी शिबरन साहनी मूल निवासी रतौली जिला छपरा बिहार वर्तमान में इंदिरा कॉलोनी में रह रहा था और मिस्त्री का काम करता था।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि संतोष साहू दून क्लब के पास सब्जी का ठेला लगाते थे। वह मूल रूप से झारखंड के रहने वाले थे। जबकि, शिबरन बिहार निवासी है।
दोनों की काफी समय से दोस्ती थी। दोनों शुक्रवार शाम करीब चार बजे दून क्लब के पास खड़े थे। बारिश का समय था तो न तो संतोष की सब्जी बिक रही थी और न ही शिबरन को काम मिला था। वहां कुछ और लोग भी मौजूद थे।
शिबरन आग बबूला हो गया
इस बीच संतोष ने शिबरन को मजाकिया अंदाज में लूडो खेलने को कहा। इस बात में कुछ ऐसी बातें भी थीं जो शिबरन को पसंद नहीं आई और वह आग बबूला हो गया। उसने संतोष से झगड़ा शुरू कर दिया। कई लोग भी इस झगड़े में शामिल हो गए। संतोष ने खुद ही मामले को संभाला और माहौल को शांत कराया। मगर, बीच-बचाव और खींचतान में संतोष के कड़े से शिबरन के चेहरे पर घाव हो गया था।
इस पर शिबरन ने उससे अस्पताल चलने को कहा। सीधे मन संतोष ने शिबरन को अपने स्कूटर पर बैठाया और अस्पताल की ओर चल पड़े। अभी रोजगार तिराहे के पास ही पहुंचे थे कि शिबरन ने अपने थैले से हथौड़ा निकालकर संतोष के सिर पर मार दिया। इसमें दोनों स्कूटर समेत नीचे गिर गए। फिर शिबरन उठा और एक के बाद एक कई वार संतोष के सिर पर कर दिए।
स्थानीय लोगों ने संतोष को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक के भाई राहुल साहु की तहरीर पर आरोपित शिबरन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है और हथियार को भी कब्जे में ले लिया गया है।