हिंदी
देहरादून के विकासनगर रविवार को एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देहरादून: नगर कोतवाली क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल से तीन मजदूर नीचे गिर गए। गंभीर रूप से घायल तीनों मजदूरों को श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां विनोद और सियाराम की मृत्यु हो गई। जबकि, राजकुमार का इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ठेकेदारों के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा एसजीआरआर पब्लिक स्कूल तालाब में निर्माण कार्य के दौरान हुआ। मृतकों की पहचान लखीमपुर खीरी के परसिया क्षेत्र के गांव गोलबोसी निवासी विनोद और नेपाल निवासी सियाराम के रूप में हुई है। वहीं लखीमपुर खीरी निवासी राजकुमार का इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार हादसा लेंटर में सीमेंट और कंक्रीट का मिश्रण डालने वाली मशीन का पाइप फटने से हुआ। एसजीआरआर तालाब स्कूल का विस्तार हो रहा है। निर्माणाधीन भवन की चौथी मंजिल पर लेंटर डालने का काम चल रहा था। इस दौरान लेंटर में कंक्रीट और सीमेंट का मिश्रण डाल रही मशीन का पाइप अचानक फट गया। इससे जोरदार झटका लगा और पाइप इन तीनों मजदूरों से जा टकराया।
यह टक्कर इतनी तेज थी कि विनोद और सियाराम चौथी मंजिल से नीचे गिर गए। जबकि, राजकुमार लेंटर पर ही दूर छिटककर जा गिरा। तीनों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां दो की मौत हो गई, जबकि एक का इलाज चल रहा है। यह निर्माण दीपक बंसल और अनिल नाम के ठेकेदारों की देखरेख में चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया है। एक मजदूर की पत्नी की शिकायत पर ठेकेदारों के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि पाइप फटने का कारण क्या था और क्या यह पुराना या खराब था।
इस दुखद घटना ने एक बार फिर निर्माण उद्योग में मजदूरों की जान को खतरे में डालने वाली लापरवाही को सामने ला दिया है। समाज और प्रशासन को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।