

हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित शिवालिकनगर में रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली एक बुजुर्ग महिला से नकाबपोश बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली। अचानक हुई इस वारदात से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
बजुर्ग महिला से छीनी सोने की चेन
Haridwar: हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित शिवालिकनगर में रविवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब मॉर्निंग वॉक पर निकली एक बुजुर्ग महिला से नकाबपोश बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली। अचानक हुई इस वारदात से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक शिवालिकनगर निवासी 72 वर्षीय राधा राय प्रतिदिन की तरह सुबह सैर के लिए निकली थीं। जैसे ही वह कॉलोनी की मुख्य सड़क पर पहुंची, पीछे से बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवक तेज रफ्तार में आए। बदमाशों ने पलक झपकते ही उनके गले से सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गए। वारदात इतनी तेजी से हुई कि महिला कुछ समझ ही नहीं पाई और घबराकर जोर-जोर से शोर मचाने लगी।
महिला से छीनी सोने की चेन
महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास टहल रहे लोग मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रानीपुर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और इलाके में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की। हालांकि, देर शाम तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लग पाया था।
हरिद्वार में दिनदहाड़े हरियाणा पुलिस पर गोलीबारी, खौफनाक वारदात में सब इंस्पेक्टर घायल
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह-सुबह होने वाली इस वारदात ने उनकी सुरक्षा चिंताओं को और बढ़ा दिया है। कई लोगों ने बताया कि इलाके में लगातार असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ रही है, लेकिन गश्त न होने से बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, रानीपुर कोतवाली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सुबह-शाम टहलते समय सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।
हरिद्वार में ढोंगी बाबाओं का पर्दाफाश, ऑपरेशन कालनेमि में दो ढोंगी बाबा गिरफ्तार
दिन निकलते ही हुई इस चेन स्नैचिंग की घटना ने न केवल स्थानीय निवासियों बल्कि पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। पुलिस की चुनौती है कि वह जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़िता को न्याय दिलाए और क्षेत्रवासियों के बीच विश्वास बहाल करे।