

हरिद्वार के बहादराबाद में पुलिस ने हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोपी गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बहादराबाद में हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला धरा
हरिद्वार: जनपद में सोशल मीडिया पर हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। बहादराबाद थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी की पहचान ग्राम बढ़ेडी राजपूतान निवासी रियाज (32 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को सल्फर मोड़, शान्तरशाह के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
बहादराबाद अभद्र टिप्पणी करने वाला धरा
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि रियाज बीते कुछ दिनों से अपनी इंस्टाग्राम आईडी का इस्तेमाल कर हिंदू धर्म और देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा था। इससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बनने लगा था और लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही थीं। इस मामले की जानकारी स्थानीय निवासियों द्वारा थाना बहादराबाद पुलिस को दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रियाज को धर दबोचा। गिरफ्तारी के समय उसके पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने सबूत के तौर पर जब्त कर सील कर दिया है।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि रियाज ने जानबूझकर धार्मिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य से आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की थी।
बहादराबाद थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी के इस कृत्य में और कोई शामिल था या नहीं और क्या यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था।
इस घटना के बाद इलाके में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना एक बार फिर इस बात की चेतावनी है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल जिम्मेदारी से किया जाना चाहिए और किसी भी धर्म या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।