Crime in Haridwar: हरिद्वार में विधवा से दरिंदगी मामले में 4 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार

हरिद्वार के सिडकुल में विधवा से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 19 May 2025, 1:51 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: जनपद में महिला से हैवानियत के मामले में पुलिस ने आरोपी के पिता, भाई, जीजा और उसके चाचा को गिरफ्तार किया है। आरोपी को भगाने में इस्तेमाल हुई दो बाइक भी पुलिस ने बरामद की हैं।

गौरतलब है कि सिडकुल क्षेत्र में मुल्कीनगर, रावली महदूद में एक विधवा महिला के साथ दुष्कर्म और लोहे की रॉड से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल करने की वारदात हुई थी। आरोपी रजत वारदात के बाद कमरे में ताला लगाकर फरार हो गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना के बाद से ही आरोपी रजत निवासी ग्राम सहदेवपुर थाना पथरी फरार है। यह वारदात 11 मई को सिडकुल क्षेत्रांतर्गत मुल्की नगर, रावली महदूद में हुई थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने मामा विनोद के घर छिपा हुआ था। मामा ने न केवल उसे शरण दी, बल्कि घटना में इस्तेमाल बाइक को भी छिपाने की कोशिश की। इसके अलावा अगले दिन रजत के पिता, चाचा, भाई और जीजा जब विनोद के घर पहुंचे, तो मामा ने रजत को उनके साथ भेज दिया। पुलिस आरोपी को शरण देने वाले मामा विनोद को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

अब पुलिस जांच में यह सामने आया कि आरोपी को फरार कराने और छिपाने में उसके अन्य परिजनों की भी अहम भूमिका रही। पुलिस ने आरोपी के परिजनों पर शिकंजा कस दिया है।

थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी के पिता सतपाल, भाई शुभम, जीजा विकास व चाचा यशपाल निवासीगण सहदेवपुर पथरी को गिरफ्तार कर लिया।

एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया।

टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नंदकिशोर ग्वाड़ी, महिला उपनिरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, हेड कांस्टेबल देवेंद्र चौधरी, कांस्टेबल ललित बोरा शामिल रहे।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि फरार आरोपी रजत की फोटो जारी कर उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया है।

फरार आरोपी की सूचना थानाध्यक्ष सिडकुल के मोबाइल नंबर 9411112516, कंट्रोल रूम हरिद्वार नंबर 9411112973 और विवेचक के मोबाइल नंबर 9045181917 पर देने वाले व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।

Location : 

Published :