

हरिद्वार-नजीबाबाद हाई-वे पर बुधवार तड़के कंटेनर और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई जिससे यातायात कई घंटों बाधित रहा।
हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे बड़ा हादसा
हरिद्वार: हरिद्वार-नजीबाबाद हाई-वे पर देर रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया। एक कंटेनर ओर ट्रक की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में एक कंटेनर ड्राइवर की मौत हो गई। हादसे के बाद हाई-वे पर कई किमी जाम लग गया।
हादसे में कंटेनर चालक की पहचान अमिर हसन के रुप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात रासियबढ के पास एक कंटेनर और ट्रक की आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कंटेनर सड़क से नीचे उतर गया। कंटेनर चालक केबिन में फंस गया। पुलिस ने कैबिन काटकर मृत चालक को बाहर निकाला। इस दौरान दूसरे ट्रक ड्राइवर को गंभीर चोट आई हैं, लेकिन कंटेनर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची श्यामपुर पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और एंबुलेंस के माध्यम से घायल ट्रक ड्राइवर को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। मृतक कंटेनर ड्राइवर अमिर हसन के शव को मोर्चरी भिजवाया।
हादसे के बाद कंटेनर और ट्रक दोनों बीच हाई-वे पर ही खड़े रहे। जिसके चलते हाई-वे पर करीब 35 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित रहा।
पुलिस ने बताया कि नजीबाबाद, बिजनौर, धामपुर, मुरादाबाद, नगीना की ओर जा रहे श्रद्धालुओं को पुलिस ने चंडीघाट चौक से रूट डायवर्ट कर लक्सर रोड की तरफ से भेजा। जिसके चलते कुछ श्रद्धालु को अपने गांव पैदल जाना पड़ा। लोग अपने वाहनों से नीचे उतरकर हाईवे किनारे तिरपाल बिछाकर बैठे रहे।
पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त की जा रही है और पंचनामा भरने की प्रक्रिया चल रही है।
श्यामपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसा करीब रात 12 बजे हुआ। हादसा इतना भीषण था कि सड़क पर कई घंटों का जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू किया। पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग से सड़क पर लगे जाम को हटाया।
पुलिस ने शव को मोर्चरी भेजा और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
खबर अपडेट हो रही है...