

कांग्रेस कमेटी नैनीताल ने मंगलवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने के विरोध में मल्लीताल स्थित पंत प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन किया और धामी सरकार व यूकेएसएसएससी का पुतला फूंका। इस मौके पर नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने कहा कि भले ही धामी सरकार ने भर्ती परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए सख्त कानून बनाए हों।
कांग्रेस का प्रदर्शन
Nainital: नैनीताल नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल ने मंगलवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने के विरोध में मल्लीताल स्थित पंत प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन किया और धामी सरकार व यूकेएसएसएससी का पुतला फूंका। इस मौके पर नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने कहा कि भले ही धामी सरकार ने भर्ती परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए सख्त कानून बनाए हों, लेकिन पेपर लीक और हाकम सिंह की परीक्षा से एक दिन पहले गिरफ्तारी ने युवाओं का समय और पैसा बर्बाद किया है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। उन्होंने कहा कि यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष को नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।
अनुपम कबड्वाल ने प्रदेश के उच्च न्यायालय से अनुरोध किया कि वह इस मामले का स्वत: संज्ञान लेकर पेपर लीक की जांच करे और परीक्षा को रद्द कर पुनः अपनी निगरानी में परीक्षा करवाई जाए ताकि युवाओं के साथ न्याय हो सके। प्रदर्शन में नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, नगर महामंत्री कैलाश अधिकारी, नगर सचिव बंटू आर्या, सभासद जीनू पांडेय, जिलाध्यक्ष एनएसयूआई शार्दुल नेगी, नगर अध्यक्ष आयुष आर्या, राजेंद्र व्यास, राजेंद्र सिंह कोटलिया, प्रेम कुमार शर्मा, भुवन बिष्ट, मनोज भट्ट, सुरेश चंद्रा, मनमोहन कनवाल, पवन जाटव, प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस संजय कुमार, ललित चनियाल, ललित सिंह बोरा, पूर्व छात्रसंघ उप सचिव गौरव कुमार, विमल बृजवासी, करन कुमार, संदीप चौहान, शुभम प्रसाद, हारुन खान और धीरज बिष्ट सहित कई लोग शामिल रहे।