हल्द्वानी में UKSSSC परीक्षा के लिए 57 केंद्र तैयार, प्रशासन ने की तैयारी की पूरी समीक्षा
हल्द्वानी में UKSSSC की स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए 57 केंद्र तैयार किए गए हैं। प्रशासन ने परीक्षा की सभी तैयारियों की पूरी समीक्षा की और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के 57 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। रामनगर में आठ कालाढूंगी में तीन और हल्द्वानी में 46 केंद्र बनाए गए हैं और इन सभी केंद्रों पर परीक्षा को व्यवस्थित और शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है।