UKSSSC: सहायक लेखाकार के पदों पर भर्ती ही भर्ती, ये भी करें अप्लाई

सहायक लेखाकार की नौकरी देखने वाले युवाओं के लिए जॉब का सुनहरा अवसर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 March 2025, 7:50 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में सहायक लेखाकार के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक आवेदक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (sssc.uk.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  

आवेदन तिथि
आवेदक 5 अप्रैल से 29 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान में 63 पदों को भरा जाएगा।

शैक्षिक योग्यता

बीकॉम, बीबीए, अकाउंटेंसी में पीजी डिग्री, 4000 की डिप्रेशन के साथ हिंदी टाइपिंग होनी चाहिए। 

इन पदों पर होगी भर्तियां
शहरी विकास विभाग में सहायक लेखाकार के 35, सहकारिता में आठ, कारागार प्रशासन में छह, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग में तीन, भूतत्व खनिकर्म निदेशालय में एक, प्राविधिक शिक्षा विभाग में एक, आयुर्वेदिक विभाग में एक, पिटकुल में दो, कार्यालय सहायक तृतीय लेखा के चार, सूचना आयोग में रिकॉर्ड कीपर कम स्टोर कीपर के एक, प्राविधिक शिक्षा परिषद में कैशियर, डाटा एंट्री ऑपरेटर के एक-एक पद पर भर्ती की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन 

  • ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं।
  • अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करके डिटेल्स दर्ज करें।
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
  • इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

Published : 
  • 29 March 2025, 7:50 PM IST

Advertisement
Advertisement