Dehradun News: पशुधन प्रसार अधिकारी की भर्ती पर लगी रोक, आयोग जारी करेगा नया विज्ञापन

UKSSSC ने पशुधन प्रसार अधिकारी की भर्ती पर रोक लगा दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 April 2025, 5:16 PM IST
google-preferred

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग  ने पशुपालन विभाग के अंतर्गत पशुधन प्रसार अधिकारी (एलईओ) के 120 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया है। अभ्यर्थियों की ओर से दायर याचिका और कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद आयोग ने यह फैसला लिया है। अब आयोग इन पदों के लिए अलग से नया विज्ञापन जारी करेगा और नई प्रक्रिया के तहत भर्ती करेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गौरतलब है कि यूकेएसएसएससी ने 31 जनवरी 2025 को समूह 'ग' के अंतर्गत विभिन्न विभागों में कुल 241 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी। इन पदों के लिए विज्ञान, कृषि और जीव विज्ञान विषय में शैक्षिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को पात्र माना गया था। इस अधिसूचना में पशुधन प्रसार अधिकारी के 120 पद भी शामिल थे। लेकिन एलईओ पद के लिए आवेदन करने वाले कई अभ्यर्थियों ने इस पर आपत्ति जताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

याचिकाकर्ताओं ने दलील दी कि पशुधन प्रसार अधिकारी के पद की प्रकृति अन्य समूह 'ग' पदों से भिन्न है और इसके लिए परीक्षा का पाठ्यक्रम भी अलग होना चाहिए। उन्होंने मांग की कि एलईओ पद के लिए विशेष और विशिष्ट पाठ्यक्रम तैयार किया जाए, ताकि विषय विशेषज्ञता की सही परीक्षा संभव हो सके।

इस मामले पर सुनवाई के बाद आयोग ने एलईओ पदों के लिए प्रस्तावित भर्ती प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोकने का फैसला किया है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि अब इन पदों के लिए अलग से विस्तृत विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा, जिसमें पदों की संख्या, योग्यता, परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम की जानकारी दी जाएगी।

आयोग के इस फैसले से उन अभ्यर्थियों को राहत मिली है, जो विशेष पाठ्यक्रम की मांग कर रहे थे। साथ ही इससे भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता भी सुनिश्चित होगी। आयोग ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया की नई विज्ञप्ति और पूरी जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।